shabd-logo

ये प्यार है पार्ट 2

2 अक्टूबर 2021

25 बार देखा गया 25
मै रेस्ट्रोरेंट के किचन के अंदर पनीर टिक्का बना रहा होता हूँ और सामने दीवाल पर लगी टीवी पर खबर आ रही है कि इस बार दिल्ली में होने वाले फैशन वीक में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.| क्या? इस बार भी यह अवॉर्ड दनियाल ग्रुप ही जीतेगा या कोई और कंपनी इस ताज को हासिल करेगी?
"..तू चलेगा  " अमन मुझसे बोला । 

मै फिरी था , तब भी मैंने उससे कहाँ  " नहीं "
."..चल ना,.. जब एक के बाद एक मॉडल फैशनेबल कपड़ों में रैप पर चलेगी ..... "अमन कामुक होकर सीने पर हाथ फेरते हुए " ...तो आंखें देखकर, दिल महसूस करकर खुश हो जायेगा और एक आप हो जो ऐसा मौका मिस कर रहे हो ।
".... मेरे घर में कुछ काम है.." कहकर मैंने उससे टालना चाहा पर उसने तो चिपकने का मूड बना लिया था । 
.".. सच कह रहा है... " अमन हंसकर बोला     - " तेरे घर पर ?" 

"- क्यों?  नहीं हो सकता  है " मै गुस्से से देखकर बोला|  

" सर्दी भागने का प्लान तो नहीं है तेरा|  फकिंग लाइफ के अलाबा तुझे कुछ दिखता भी है " मै गुस्से से देखकर बोला|  तो वह  डर जाता है।
"..एक और जिंदगी है जो तेरे अलावा हर आम आदमी जीता है " प्रिया अमन कान पकड़कर बोलीं |
" अपना ठोकनदास  वाला ज्ञान गुफाओं वालो के लिए रख... " अमन  अपना कान छुड़ाकर तंदूरी चिकन की थाली उठाकर चलन लगता है तो प्रिया उदास हो जाती है तो मै उसके कंध पर हाथ रखकर उसको मुस्कुराने का इशारा करता हूँ  तो वह मुस्कुराकर मेर गल लग जाती है । 

 
वहीं दिल्ली में दोपहर के दो बज रहे हैं, फिर भी आसमान में कोहरा छाया हुआ है, यानी सूर्यनारायण के कहीं से भी निकलने के आसार नहीं दिख रहे हैं । तन्वी रिया और सोफिया रिया के घर के अंदर सोफे पर बैठी हैं और सामने टेबल पर रम की बोतल रखी हुई है । 
" अगर तुम दोनों मुझसे पार्टी चाहती हो तो बोलो  ? " रिया उन दोनों से पूछती है।
सोफिया खड़ी होकर - " मैं खाने के लिए कुछ लाती हूं"  और किचन की तरफ चली जाती हूं।

" दिल्ली को दिल वालो का शहर कहते है क्यों ?"  तन्वी बोलीं |
 -" कोई शक.... " रिया मुस्कुराकर बोलीं |
" तो कोई दिलवाला हमारी सोफिया को भी दिला दे,  बेचारी का अंदर वाला आठ साल से सो रहा है..." तन्वी मुस्कुराकर बोलीं ..
.".. सच मे.! मुझे विश्वास नहीं होता? " रिया अचंभित  बोली |
तन्वी  - " yes "     

.."... उसके फेरारी मॉडल को कौन नहीं चलाना चाहेगा? और तू  कह रही हैं कि इसे ड्राइवर नहीं मिल रहा है ..  कहती पर रिया अब भी  शॉक में होती है |

"...मिले  तो बहुत हैं, पर किसी को ड्राइव ही नहीं करने देती है " तन्वी हंसकर बोली |
सोफिया ऑमलेट बनाकर लाती है और उनकी बाते  सुनकर पूछती है "  किसकी बात हो रही है?"
सोफिया को देखकर रिया डर जाती है और  बात को घुमाते बोली " तेरी फेरारी की बात कर रहे थे  कि तू उसकी चाबी किसी को नहीं देती है "
" तू चलाना चाहती है तो ले ", सोफिया मुस्कुराकर चाबी रिया को दे देती है|
.".. तो चलो कहीं चलते हैं?" रिया खड़ी होकर बोली । 

" ... मैं नहीं." सोफिया सोफे पर बैठ जाती है । रिया सोफिया का हाथ पकड़कर - " क्या नहीं? " और खड़ा करती है और कहती है .".., मैं तुम्हें ऐसी जगह ले चलती हूं। जहां सच में दिल्ली का दिल बसता है।". 

".. - शायद तेरे  को  भी ,  कोई  दिलवाला मिल  जाये., जिस पर  तेरा दिल आ जाये ..."तन्वी सोफिया के कंधे को कंधे से टच करते हुए बोली । रिया और तन्वी हंसने लगती हैं।
..". तन्वी..." सोफिया गुस्से से चिल्लाकर बोली |
" सॉरी .."  कहकर तन्वी कान पकड़ लेती  है 
.".. मैं तो खाने की ही बात कर रही थी...."  रिया उदास होकर बोली |
सोफिया मुस्कुराकर - " सॉरी"

सोफिया उन दोनों गले लग लेती है । .
रिया - " चलो चलते हैं."
वह तीनों घर से बाहर आती है और सोफिया की फरारी में सोफिया और तन्वी पीछे की सीट पर और रिया ड्राइविंग सीट पर बैठ जाती है। रिया फरारी को स्टार्ट करके ड्राइव करने लगती है। वह समर के रेस्टोरेंट के बाहर फरारी रोकती हैं और वह तीनों फरारी से नीचे उतरकर रेस्टोरेंट के अंदर आती है। जहां रिया रोहन एक दूसरे को देखने लगते है। तन्वी और सोफिया यह देखकर मुस्कुराने लगती है।
" देख लिया हो,तो बैठ ले?"  तन्वी मुस्कराते बोली । रिया उनकी ओर देखकर   - " yes ।"
रिया तन्वी और सोफिया चेयर पर बैठ जाती है।रिया वेटर को बुलाती है ,वेटर पास मे आता है।
रिया ..."- two chicken corma three chicken soof और रुमाल रोटी मक्खन मार कर। '"-" इतना ही रहने दे " सोफिया बोल। . वेटर ऑर्डर लेकर किचन की ओर चला जाता है।
सोफिया मुस्कुराकर  ...- " इस लिए लेकर आयी है।"
रिया मुस्कुराकर सरमाकर सिर हिलाती है।
- " तो तू हम दोनों को खिलाने नही , दिखाने आयी थी? " तन्वी रिया के गालो को दबाते हुए बोली |
वेटर प्लेट में ऑर्डर की हुई डिश लेकर आता है और टेबल पर रख देता है। तन्वी रिया खाना खाने लगती है। वहीं सोफिया पहला ही निवाला खाती है और सोचने लगती है। मुंबई सोफिया का घर मै किचन मे चिकन कोरमा बना रहा होता है। वह किचन मे आकर    - ': आज तेरा कौन सा experiment चल रहा है?"
समर चिकन कोरमा प्लेट में निकलकर एक रूमाली रोटी रखकर  - "इसको टेस्ट करके बता ,  कैसा है.,"
वह पहला निवाला खाती है और मुस्कुराकर मुंह चलाते हुए बोली "- मेरे को लगता है तेरे को फैशन डिजाइनिंग छोड़कर रेस्टोरेंट खोल लेना चाहिए।"

वह दूसरा निवाला खाकर मुस्कुराते हुए -" wow test change , तू इतनी प्यारी रेस्पि बनाता कैसे है?"
 -" फैशन हो या खाना बन्दा काम दिल से करता है।" मै बोला । 
- " so sweet baby." कहकर वह मेरे के गाल पर kiss करकर  बोली  " i am lucky ".
 ..why? मै बोला । 
".एक बिजनेसमैन पति के साथ साथ एक बढ़िया कुक भी मिल गया।" वह मेरे सीने पर अपना सिर रखकर बोली । 

"अब मेरे को भी खिला दे।" माँ कहकर मैंने थाली की ओर हाथ किया  तो उसने थाली दूर कर ली और बोली  " नो  यह सिर्फ मै खाऊंगी।"
" वैसे भी मेरे इस चिकन से ज्यादा इस चिकन मे इंटरेस्ट है।"  मैने उसको  बांहो म भर लिया । 
वहीं रेस्टोरेंट मे  तन्वी उसके कंधे पर हाथ रखकर हिलाती है। वह सोचना बन्द करकर खड़ी हो जाती है।
"any problem?" तन्वी उसका उतरा हुआ चेहरा देखकर बोली । 
वह बिना कुछ बोले ही चलने लगती है और किचन के अंदर आती है और जहाँ मै उसकी ओर पीठ करके खाना बना रहा होता है। वहीं किचन मे काम करने वाली शेफ लड़की और लड़के और वेटर उसको आश्चर्य से देखने लगते है की इतनी बड़ी सेलिब्रटी उनके किचन में । एक लडकी अपने बगल वाले लडकी से -" यार यह तो वही है।"
2 लडकी  - "yes babe".
सोफिया समर की ओर चलने लगती है। अमन उसको देखकर -"  wow! yaar so beautiful so charming".
प्रिया देखती है और  मुस्कुराकर बोली " तू टेंशन मत ले, वह तेरे से सेट नहीं देने वाली है।"
 -" मेरा ऐसा नसीब कहां , मै इस रेस्टोरेंट का मामूली कुक और वह फैशन एंड beauty queen." अमन सबकुछ बोला । 
मैंने उसे देखा  तो मेरे शरीर में गुस्सा उमड़ पड़ा और बोला " काहे की ब्यूटी queen है ,साली सेक्स queen है इसीलिए तो फिगर मेंटिनेंस करके रखती है।"
"- really! ".  प्रिया शॉक होकर बोली । 
 -" कितना लेती होगी? " अमन बोला । 
वह पास आकर गुस्से  - " बता दो इसको।"
"..- सॉरी .. " अमन सिर झुकाकर लेता है 

 - " शायद तेरे को किसी की फेल्लिंग हार्ट करना अच्छा लगता है|" वह इस तरह से देख रही थी मानो मुझे मार डालेगी । 
"maim मैं पूछ रहा था कि कपड़े डिजाइन करने का कितना रेंट लेती है ..". अमन डरकर बोला | 
रिया और तन्वी भी किचन के अंदर आ जाती हैं।
"- मेरी शक्ल कही fool लिखा है?" वह मेरा गुस्सा उस पर निकालने लगी क्योकि मेरे से कहने की तोउसकी औकात नहीं थी । 
"  मैं यह सच कह रहा है |" प्रिया अमन का साइड लेती है । 
वह हंसकर-  " गर्लफ्रेंड" 
प्रिया डरकर सिर झुका लेती है। रिया और तन्वी सोफिया के करीब खड़े हैं।
उसको इस बात से और अधिक गुस्सा आ जाता है और वह अमन पर हाथ उठाकर - "मै back देखकर counting ऑफ़ सेक्स बता देती हूँ और तुम दोनों मुझे एबीसीडी सिखा रहे हो।"
 -" हाँ क्या कर लेगी तू ...? मैं पूछता हूं कि तेरा रेट क्या है?" मैने उसका हाथ पकड़ लिया । 

." mind your ..language ..." तन्वी गुस्से में मुझ पर हाथ उठाती है तो मै उसका भी हाथ  पकड़कर दोनों  का हाथ नीचे कर कर  छोड़कर ".. अगर तू मेरी हैसियत देखना चाहती  हैं, तो तू जहां खड़ी हैं, वह आपके बॉस का नहीं  , मेरा रेस्टोरेंट है "
रिया गुस्से से -" शायद तू मेरे को जानता  नहीं ? "
" इसका तो मै तिल तिल जानता हूँ पर तुझे जानना है तो चल अंदर जान लेते है" क्योकि मुझे वैसे भी उसका चेहरा पसंद न था ऊपर से मेरे ही रेस्टोरेंट में मेरे ही वर्कर और फ्रेंड को डरा रही होती है । 
" यू ...| "रिया गुस्से से देखते हुए मेरी ओर चलती है तो सोफिया  उसका हाथ पकड़कर ..,."उसे बोलने दो।"
" तू क्या कह रही है! ...|तन्वी बोली । 
 ."yes ., लेकिन मैं यहां सुनने आई हूं, चुप क्यों  हो गया ? सुना.." वह देखकर मुस्कुराकर बोली । यह देखकर मेरा गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ आया और मै बोला  - "गेट आउट माय रेस्टोरेंट". 

 -" लगता है धक्  गया  है?" वह मुझे चिढ़ाते हुए बोली ।   
 " तेरे सवाल का जबाब दूँ तू है कौन?" मै बोला । 
" कूल बेबी कूल.. ज्यादा फड़फड़ायेगा  तो मुर्गे की तरह हलाल हो जाएगा।" तन्वी हंसकर बोली । 
 " कौन बोला? बोस की bitch "  मै हंसकर बोला । 
" मै तुझे  मार डालूंगी" कहकर तन्वी गुस्से में मेरी ओर चलती है तो सोफिया तन्वी का हाथ पकड़ लेती है|
..". सुपर,  बॉस विश्वास और आप लोगों को मारती है"  कहकर मै मुस्कुराकर ताली बजाने लगा |
सोफिया मुस्कुराकर  " चलो।"

उसकी मुस्कान  मुझे मेरी बर्बादी याद दिला रही होती है इसीलिए गुस्सा और अधिक आ रहा था । वह तीनो चलने लगती है।
" तुम इसे जानते हो? ..." अमन बोला 
 - "नहीं यार उसने तुम्हें इतना भला बुरा कहा इसलिए गुस्सा आया गया .. और उसे क्या बताता जिसकी दौलत पर यह मजे कर रही है वो मै ही हूँ । 
सोफिया यह सुनकर रुक जाती है और मुड़कर मेरे पास आकर बोली "और मैं तेरे को बताना भी नहीं चाहती।"
" तो क्यों खड़ी है? जा ..।" मै बोला । 

 - "i am back ." और सोफिया मुड़ती है और चलने लगती है।
सोफिया तन्वी और रिया रेस्टोरेंट से बाहर आकर फेरारी में बैठ जाती हैं और रिया फेरारी चलाने लगती हैं। मैंने उसकी बात क हल्के में लिया पर वह कहती है उसे कर कर दिखाती है मै यह बात भूल गया था और अपन बर्बादी को फिर से आमंत्रतण दे दिया था ।  

©️ आकाश आर्यन "सौकत"


3
रचनाएँ
Ye pyar hai
0.0
समर शहर शहर अपनी पत्नी सोफिया से छिपता हुआ भाग रहा था अपनी 8 साल की बेटी को लेकर ऐसा क्या कारण था कि समर भाग रहा था जानने के लिए पढ़ते रहिए

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए