shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

19149-एक एहसास सब अधूरा अधूरा सा

Tribhuvan Gautam

0 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

*एक अहसास सब अधूरा अधूरा सा ----* कभी कभी जिंदगी मे ऐसे ऐसे बदलाव इतनी तेजी से होते है की इंसान को कुछ समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए क्योंकि अभी कोई बदलाव आया और उसपर कैसे काम करना है उसकी (प्लानिंग) योजना ही बना रहा होता है की अगले ही पल दूसरी कहानी सामने होती है। इस समय सिर्फ इतना ही समझ मे आता है की ज़िन्दगी जैसे चल रही है बस चलने दिया जाए।लेकिन क्या करें ये सब होता देख जो सुकून मिलना चाहिए वो भी तो नहीं मिलता ऐसे मे इंसान क्या करे। इंसान सब कुछ खरीद सकता है लेकिन सुकून कोई खरीदने की चीज थोड़ी ना है जो खरीद लेगा इसी से गुजरती हुई एक कहानी____ एक लड़का(रोमी) होता है जो एक लड़की(ऐनी) से मन ही मन बहुत मोहब्बत करता है । वो लड़की जो थी उधर से क्या था कुछ पता नहीं लेकिन उस लड़के ने कभी भी वो बात उससे नहीं बताई थी। वो हमेशा मिलते और बात करते दोनों के बीच बॉन्डिंग अच्छी थी हर छोटी बड़ी बात एक दूसरे से हमेशा शेयर करते थे।पढ़ाई के साथ साथ इनका ये कनेक्शन बना रहा और सालों तक उनके साथ यही सब चलता रहा। लड़के(रोमी) ने कई बार उस लड़की(ऐनी) से पूछा कि तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं,ये पूछ भी सकता था क्योंकि सालों से दोनों साथ में ही थे।हर छोटी बड़ी बात शेयर करते थे, तो उसने जब भी पूछा तो उसका जवाब ये ही रहता था की *ना है और ना होगा*। लड़का ये बात हमेशा मज़ाक मे उडा देता लेकिन अंदर से ख़ुशी भी होती की उसका कुछ हो सकता है।क्योंकि दोनों एक ही समुदाय से बिलॉन्ग करते थे और जातियों में भी ज्यादा अंतर नहीं था। उनका ये सिलसिला कई सालों तक चला आखिर मे लड़के(रोमी) ने उस लड़की को प्रपोज किया,लड़की(ऐनी) की तरफ से कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं आया था।उसका यही जवाब होता की हम सिर्फ अच्छे दोस्त है। लेकिन दोस्ती बरकरार रही दोनों में सब कुछ वैसा ही चलता रहा और लड़के ने कुछ समय बाद दोबारा से प्रपोज किया तब भी उस लड़की का जवाब वैसा ही था तो उस लड़के ने इतना कहा कि अगर तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है तो बता दो मैं रास्ते से हट जाऊंगा और दोबारा से ऐसा नहीं करूँगा तब भी लड़की का इतना ही जवाब आया की नहीं है, कोई बॉयफ्रेंड और ना ही होगा। इस बात से लड़के का दिल बहुत दुखता है और वो कुछ टाइम के लिए कोचिंग (जहॉ वो पढ़ते थे) जाना बंद किया और बात भी करना। Next Part comming Soon 

19149 ek ehsaas sb adhuuraa adhuuraa saa

0.0(0)

पुस्तक के भाग

no articles);
अभी कोई भी लेख उपलब्ध नहीं है
---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए