रक्षाबंधन का त्यौहार सावन माह मे शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।ये त्यौहार हमारे देश मे युगो युगो से मनाया जा रहा है । ये त्यौहार भाई-बहन के प्यार और उनके अटूट रिश्ते को दिखाता है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी के प्रेमभरा बंधन बांधती है और भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते है। वैसे हमारा देश त्योहारों का देश रहा है प्राचीन समय से ही भारत मे तरह तरह के त्यौहार प्रचलन मे रहे है । प्राचीन समय मे भारत के सम्पूर्ण भू भाग पर हिन्दू धर्म का वर्चस्व था इसलिए अधिकतर त्यौहार हिन्दू धर्म से ही ताल्लुक रखते थे।बाद मे विभिन्न धर्मों के आने से भारत मे त्योहारों की संख्या और बढ़ गई और भारत मे सभी धर्मों के लोग अपने अपने धर्म से सम्बन्धित त्यौहार मनाते है जो की शायद वर्ष भर चलता है। रक्षाबंधन का त्यौहार हिन्दू धर्म का एक प्रचलित और पवित्र त्यौहार है जिसे अब हर धर्म के लोग भी इस भाई-बहन के त्यौहार को मनाते है और उनके जश्न मे शामिल भी होते है।अब ये सिर्फ एक धर्म का त्यौहार नहीं रह गया है।इस त्यौहार ने अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर भी अपनी खास छाप छोड़ी है और भारत के लोग इस समय दुनिया के तमाम देशों मे निवास करते है इसलिए इस त्यौहार का विस्तार भी और तेजी से हुआ है। *त्रिभुवन गौतम s/o शिव लाल शेखपुर रसूलपुर चायल कौशाम्बी उत्तर-प्रदेश भारत।*
5 फ़ॉलोअर्स
23 किताबें