दिल तो दिल है ऐ उदासी किसी को दिल मे बसाना तो कोई बात नही मगर किसी का दिल बदल जाये तो होगे बेवफाई कहते है जिसे दिल वह तो है एक राजे समुन्दर जिसका जन न सका कोई गहराई यह चाहत तो है दिल की रजामंदी कुछ न मिलेगा ऐ जमाना तुझे जान के जैसे मिटते है शमां किसी के चाह मे सब कुछ जान के वैसे ही तडपता है दिल किसी का किसी के लिये सब कुछ उसे अपना मान के