shabd-logo

२४ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का समापन

27 जनवरी 2015

242 बार देखा गया 242
२४ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का समापन श्री बंगेस्वर महादेव मंदिर (नया मंदिर), सलकिया हाबड़ा, में आयोजित अखिल बिश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार (सलकिया शाखा) द्वारा चार दिवसीय २४ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का समापन सवा लाख गायत्री मंत्रोचार तथा संस्कार यज्ञ पूर्णाहुति एवं देव शक्तियों की बिदाई हरिद्वार के बिशिष्ट गुरुजनो द्वारा की गयी. इसमें हजारो भक्तजनो ने गायत्री मंत्र दीक्षा तथा जापो का लाभ लिया l सलकिया शाखा​ प्रमुख श्री सच्चिदानंद पाण्डेय जी का बिशेष योगदान रहा. श्री पाण्डेय जी का​ कहना है की गायत्री महायज्ञ​ की सफलता तथा गायत्री परिवार की बढ़ोतरी को देखते हुए हर वर्ष करने की योजना है .ॐ

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए