shabd-logo

अध्याय 1 2050 में इंसानियत

18 जून 2022

15 बार देखा गया 15
यह वह दौर होगा, जब इंसान मतलबी और स्वार्थी हो जाएगा।
इस समय सुख सुविधाएं तो बहुत होगी, पर इंसानियत नहीं होगी। भाई भाई का दुश्मन हो जाएगा, इंसान सब अपने-अपने काम से मतलब रखेंगे। किसी की मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आएगा। दुनिया में माफियाओं की संख्या बढ़ जाएगी। इस धरती मैं इंसानों संख्या बहुत अधिक हो जाएगी।
और पेड़ काटने की वजह और प्रदूषण से वर्षा नहीं होगी । संपूर्ण पृथ्वी पर अकाल होगा अगर आज प्रदूषण और पेड़ काटना बंद नहीं किया तो , और इंसान की औसत आयु 40 वर्ष हो जाएगी।
article-image
उस समय लोग रामायण व महाभारत के योद्धाओं की गाथा नहीं दोहराएंगे बल्कि फिल्मों कलाकारों की गाथा दोहराएंगे।
गांवो की संख्या विलुप्त हो जाएगी, गांवों की जमीन शहरों में बदल जाएगी।
लोग धार्मिक से अधिक नास्तिक हो जाएंगे।
ये क्रिकेट और सिनेमाजगत का स्वर्णिम काल होगा।


कविता रावत

कविता रावत

आज के समय को देखते हुए भविष्य के भयावयता काफी हद तक कुछ इसी तरह होने वाला है.

18 जून 2022

Mahipal

Mahipal

18 जून 2022

धन्यवाद कविता जी

1
रचनाएँ
2050 की दुनिया
0.0
2050 मैं उत्पन्न समस्याएं, सुविधाएं, धरती का वातावरण। भाईचारे में आई दूरीयो का वर्णन करेंगी यह किताब । इसमें हास्य के साथ-साथ कुछ प्रेरणा भी मिलेगी।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए