यह वह दौर होगा, जब इंसान मतलबी और स्वार्थी हो जाएगा।
इस समय सुख सुविधाएं तो बहुत होगी, पर इंसानियत नहीं होगी। भाई भाई का दुश्मन हो जाएगा, इंसान सब अपने-अपने काम से मतलब रखेंगे। किसी की मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आएगा। दुनिया में माफियाओं की संख्या बढ़ जाएगी। इस धरती मैं इंसानों संख्या बहुत अधिक हो जाएगी।
और पेड़ काटने की वजह और प्रदूषण से वर्षा नहीं होगी । संपूर्ण पृथ्वी पर अकाल होगा अगर आज प्रदूषण और पेड़ काटना बंद नहीं किया तो , और इंसान की औसत आयु 40 वर्ष हो जाएगी।
उस समय लोग रामायण व महाभारत के योद्धाओं की गाथा नहीं दोहराएंगे बल्कि फिल्मों कलाकारों की गाथा दोहराएंगे।
गांवो की संख्या विलुप्त हो जाएगी, गांवों की जमीन शहरों में बदल जाएगी।
लोग धार्मिक से अधिक नास्तिक हो जाएंगे।
ये क्रिकेट और सिनेमाजगत का स्वर्णिम काल होगा।