मेरी पहली कॉपी की हुई रचना
ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो।
एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है।
इसलिये वक़्त उन्हें भी दो जो तुम्हे चाहते है दिल से।
रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते।
क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते
पर अमीर जरूर बना देते है।