कहानी एक छोटे से गांव में शुरू होती है, जहां एक अजीब घटनाओं की लहर ने हर किसी की नींद उड़ा दी थी। गांव के लोग दिन-रात बस एक ही सवाल पूछ रहे थे - "क्या हो रहा है?" इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश में
किल में टंगी गर्दन को भी आजाद होना था। रिस्क लेने, झेलने का दर्द भी बहुत हुआ, अब इसे भी खत्म करना जरूरी था। काम की दुनिया से बंधे थे, जो रिश्ते.. वो भी काम की ही दुनिया में सिमट जाएंगे। बिना हक और जरूरत के रिश्ते कब तक साथ चलेंगे? एक न एक दिन बीतते वक्त की धूल में गुम हो जाएंगे। सब भ्रम के पर्दे एक