shabd-logo

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022

49 बार देखा गया 49

इस बार बात कुछ खुल कर हुई। मुझे भी पता चला कि लड़का बार- बार बिना किसी काम के फ़ोन क्यों कर रहा है। असल में कुछ ही दिनों बाद उसकी फ़िर एक परीक्षा यहां थी। वो परीक्षा देने आ रहा था और मेरे पास ठहरना चाहता था। उसका कहना था कि परीक्षा के दिनों में कहीं ठहरने की जगह मिलती नहीं है, और मिले भी तो बहुत महंगी तथा असुविधाजनक। ठीक भी तो है, बेरोजगारी के आलम में एक तो बच्चे बार - बार इतना किराया भाड़ा खर्च करके परीक्षा देने जाएं, फ़िर एक दिन कहीं ठहरने में सैंकड़ों रुपए ऊपर से ख़र्च करें। रेलें भी टाइम- बेटाइम चलती हैं, इनपर भरोसा नहीं कर सकते, तो एक दिन पहले आना पड़ता है।
लड़का मुझसे यही सब कहने में संकोच कर रहा था इसलिए बार- बार फ़ोन करके भी चुप रह जाता था।
अब मैंने उसे आश्वस्त कर दिया कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है, वह चाहे जब आए और यहां मेरे पास ही ठहरे।
उसने कृतार्थ सा होते हुए कहा कि वह टिकिट होते ही मुझे बता देगा कि वह कब पहुंच रहा है।
उसने मुझे ये भी बताया कि अब तो नौकरी का कोई फॉर्म भरते समय वह परीक्षा का केन्द्र अपने शहर का ही भरता है, ये पुराने भरे हुए फॉर्म हैं जो जयपुर में पढ़ते हुए उसने भर दिए थे। इनकी परीक्षा ही अब इतनी - इतनी देर से हो रही है।
मुझे रात को कुछ देर और नींद न आई। मैं सोचता रहा कि वास्तव में ये कितनी बड़ी समस्या है कि इतनी खर्चीली और श्रमसाध्य पढ़ाई कर के भी युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है और वे अनिश्चित भविष्य के धुंधलके में खोते जा रहे हैं। बार- बार की परीक्षाओं के लिए माता- पिता से खर्चा मांगने में भी उनका ज़मीर घायल हो जाता है। कुछ आक्रोश इस व्यवस्था पर भी उमड़ा जो आज के असीम तकनीकी सुविधाओं वाले युग में भी परीक्षा लेने, परिणाम निकालने और नियुक्तियां देने में वर्षों का समय खराब कर देती है। यही सब सोचते - सोचते रात को न जाने मुझे कब नींद आई।
अगली सुबह फ़िर एक झंझट!
मैं कमरे में बैठा कुछ काम कर रहा था कि दरवाज़े की घंटी बजी।
मेरे एक मित्र अपनी पत्नी के साथ आए थे। असल में वो लोग पहले मेरे पड़ौस में ही रहा करते थे फ़िर उन्होंने मकान बदल लिया था और यहां से कुछ दूर चले गए थे। वही दोनों पति - पत्नी अब नज़दीक के बाज़ार में किसी काम से आए थे तो मुझसे मिलने भी चले आए।
वे ज़्यादा देर बैठने के मूड में नहीं लग रहे थे। यहां तक कि उन्होंने चाय पीने के लिए भी ज़ोर देकर मना कर दिया। लेकिन तब मुझे उनके आने का कारण पता चला जब उनकी पत्नी झट से उठ कर वाशरूम में चली गईं।
वे कुछ शरमाये से बोले - यहां से निकल रहे थे इन्हें काफ़ी देर से वाशरूम की तलाश थी तो मैंने कहा, चलो सर के घर चलते हैं, उनसे मिले भी बहुत समय हो गया। - अरे क्यों नहीं, आपका घर है! मैंने अपनेपन से कहा।
वाशरूम से निकल कर अब उनकी पत्नी कुछ तसल्ली में दिख रही थीं, तुरंत बोल पड़ीं - आपके गीज़र को क्या हो गया, खुला पड़ा है?
- अरे हां, ये खराब हो गया था, तो जिस मैकेनिक को बुलाया, उसने दो दिन से काम लटका रखा है। मैंने कहा।
उनके पति फ़ौरन चहके - किसको बुलाया था आपने?
मैंने तुरंत डायरी से देख कर मैकेनिक का नंबर और नाम उन्हें बताया।
वे बोले - ओहो, अाप भी कहां फंस गए। वो तो काम जानता ही नहीं है, मैं भी उसका भुक्तभोगी हूं, वो अब अपने किसी आदमी को बुला कर लायेगा तब जाकर काम होगा। और आदमी इतनी आसानी से उसकी पकड़ में आयेगा नहीं, अब वो ऐसे ही बहानेबाजी करता रहेगा।
मेरा माथा ठनका। मैंने मायूसी से कहा - अब?
वे बोले - मैं एक दूसरा नंबर देता हूं आपको!
उनकी पत्नी बीच में ही चहकीं - रहने दो, वो किसी दूसरे का खोला हुआ काम हाथ में नहीं लेगा। इन लोगों में बड़ा एका होता है, दूसरा आदमी किसी और के छोड़े हुए काम में हाथ भी नहीं लगायेगा। अब तो उसी की मिन्नतें करनी पड़ेंगी।
मैं निराश हो गया। कमाल है, मिन्नतें कैसी? पैसे देकर काम कराना है कोई मुफ़्त में तो करेगा नहीं।
वे दोनों जल्दी में थे, चाय - पानी के लिए भी रुके नहीं।
दो मिनट के लिए आए, अपना तनाव उतार गए और मेरा बढ़ा गए।
दरवाज़ा बंद करके मैं वापस आ बैठा। मैंने तुरंत उस मैकेनिक को ही फ़ोन लगाया। पर उसका फ़ोन व्यस्त आया।
अब मेरा मन काम में नहीं लग रहा था। मैं थोड़ी - थोड़ी देर बाद उस मैकेनिक का फ़ोन मिलाता। अब मुझे उन दंपत्ति की बात में दम नज़र आने लगा था।
मैं अपने लिए एक कप चाय बनाने के लिए उठ गया।
उस रात मैं सोने लगा तो सिर अनायास ही भारी - भारी सा हो रहा था।
मैं सोचने लगा कि हमारे देश का क्या हाल होता जा रहा है? मैं खुद यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर रहा था। मुझे याद आया कि न तो विद्यार्थी क्लास में नियमित रूप से आते हैं और न शिक्षक ही कुछ सिखाने के लिए गंभीर हैं।
जब मैं किसी भी युवा को लिखते समय व्याकरण की छोटी- छोटी गलतियां करते हुए देखता था तो मुझे बड़ी झुंझलाहट होती थी। मुझे याद आ जाता था कि किस तरह बचपन में हमें एक- एक शब्द ग़लत लिखने के लिए उसे बार- बार लिखने की सज़ा दी जाती थी। अब छात्रों को किसी भी बात के लिए कुछ कह देना उनसे दुश्मनी जैसा माना जाता है। बच्चे और उनके माता - पिता समझते हैं कि हम बच्चे की कोई गलती इसलिए बता रहे हैं कि हम उसके शुभचिंतक नहीं हैं।
उन्हें लगता है कि उन्होंने फ़ीस दी है तो बच्चे को सब आ जाना चाहिए था।
उनकी बात भी पूरी तरह ग़लत नहीं थी क्योंकि शिक्षक भी अब व्यावसायिक रवैया अपनाने के चलते उनका व्यक्तित्व गढ़ने की ज़िम्मेदारी नहीं लेते।
यदि कोई इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर अपनी क्लास में कभी बैठा ही नहीं तो उसने क्या काम सीखा होगा? संस्थानों ने भी फ़ीस लेकर प्रमाणपत्र बांटना अपना धंधा बना लिया। ऐसे में जीवन अनुभव से काम सीखे हुनरमंद लोग धीरे - धीरे कम होते जा रहे हैं।
एक तरफ़ काम लेने वाले कहते हैं कि युवा लोग काम जानते ही नहीं, दूसरी तरफ भयंकर बेरोजगारी है। मुझे अपने एक मित्र, जो आइएएस अफ़सर थे, याद आए जो कुछ दिन पहले ही मुझसे कह रहे थे कि बेरोजगारी नहीं है। जो आदमी काम जानता है, करना चाहता है, उसके लिए काम की कमी नहीं है। बेरोज़गारी सिर्फ़ उनके लिए है जो बैठे - बैठे पैसा कमाना चाहते हैं या सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं ताकि उन्हें कोई कुछ काम न करने पर भी कह न सके। कौन सही है... कौन ग़लत...
नहीं - नहीं... मेरी उम्र अब ये सब सोच कर अपनी तबीयत खराब कर लेने की नहीं है, मुझे सोने की कोशिश करनी चाहिए।
मैंने करवट बदली और अपनी सोच को ताला लगाकर नींद के लिए आने का रास्ता छोड़ दिया।


10
रचनाएँ
हंसता क्यों है पागल
0.0
ये किताब एक ऐसे व्यक्ति की कहानी कहती है जो अपने जीवन में सभी कुछ दायित्व पूरे करके निवृत्त हो चुका है। बदले ज़माने के साथ उसे अपने तौर तरीके पुराने लगते हैं किंतु वह अपनी सोच को पुराना नहीं होने देता। रोचक कहानी।
1

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
2
0
0

कुछ दिन पहले शाम को पार्क में अपने साथी सीनियर सिटीजंस के साथ टहल कर गप्पें लड़ाते समय पड़ौस में रहने वाले एक साथी ने बताया कि आज तो उनका सारा दिन बहुत आराम से बीत गया। उनका गीज़र खराब हो गया था। जब उ

2

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
1
0
0

गीज़र का मैकेनिक जिस दुकान से आया था, वहां से अगले दिन सुबह फ़ोन आया कि जिस दुकान से आपके गीज़र का पुर्जा आना था वो आज बंद है इसलिए वो काम आज नहीं हो सकेगा। मैंने उसे सूचना दे देने के लिए धन्यवाद देने

3

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
1
0
0

इस बार बात कुछ खुल कर हुई। मुझे भी पता चला कि लड़का बार- बार बिना किसी काम के फ़ोन क्यों कर रहा है। असल में कुछ ही दिनों बाद उसकी फ़िर एक परीक्षा यहां थी। वो परीक्षा देने आ रहा था और मेरे पास ठहरना चा

4

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

मैं सुबह उठते ही चाय पीने के साथ साथ अख़बार देख रहा था तब मेरा ध्यान रह रह कर घड़ी पर भी जा रहा था। मैंने तय कर लिया था कि दस बजे के बाद मैं गीज़र मैकेनिक को फ़ोन करूंगा और यदि आज भी उसने कोई बहाना कि

5

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
1
0
0

मैं बाहर घूम - घाम कर घर लौटा तो कुछ बेचैनी सी थी। खाना खाकर बैठने के बाद भी ऐसा लगता रहा जैसे बदन में कोई धुआं सा फ़ैल रहा है। मैं कुछ देर शीशे के सामने भी खड़ा रहा। मैं कपड़े बदल लेने के बाद मन ही म

6

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

वैसे तो समीर का फ़ोन पिछले कई दिनों से ही आ रहा था, पर आज नई बात ये थी कि उसने पहली बार मुझसे वीडियो कॉल पर बात करने का अनुरोध किया। समीर से आप समझ गए होंगे कि मेरा वही छात्र जो कुछ दिन पहले मेरे पास

7

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

दोपहर को मैं अचानक बैठे - बैठे समीर के उठाए हुए उस मुद्दे के बाबत सोचने लगा कि आख़िर उसे एकाएक लड़कियों की गिरफ़्तारी और रिहाई में इस तरह की दिलचस्पी क्यों पैदा हो गई? वह इस सारे मामले से किस तरह जुड़

8

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

लगभग एक सप्ताह बाद समीर का फ़ोन आया कि वह अगले दिन आ रहा है। उसने बताया कि वह रात तक पहुंचेगा और अगली सुबह उसकी एक परीक्षा है।उसके आने पर रात को खाने खाने के बाद जब हम बैठे तो वह अचानक स्वर को कुछ धीम

9

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

उस दिन हम दोनों रात को साढ़े तीन बजे सोए।असल में जब वो आता था तो मैं यह सोचकर उसे अलग कमरे में ठहराता था कि अगले दिन उसका इम्तहान है और वो न जाने रात को कितनी देर तक पढ़ना चाहे, फ़िर उसे कोई डिस्टर्बे

10

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

सुबह जागते ही मोबाइल हाथ में उठाया तो अकस्मात ज़ोर से हंसी आ गई। अब अपने ही मोबाइल को देख कर हंसना.. भला ये कोई बात हुई? लेकिन अपना मोबाइल भी अपने नाम की ही तरह है। इसे हम ख़ुद नहीं, बल्कि दूसरे लोग क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए