shabd-logo

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022

17 बार देखा गया 17

मैं सुबह उठते ही चाय पीने के साथ साथ अख़बार देख रहा था तब मेरा ध्यान रह रह कर घड़ी पर भी जा रहा था। मैंने तय कर लिया था कि दस बजे के बाद मैं गीज़र मैकेनिक को फ़ोन करूंगा और यदि आज भी उसने कोई बहाना किया तो मैं ख़ुद उसकी दुकान पर चला जाऊंगा और उससे खुल कर ये बात करूंगा कि वो काम न जानने की वजह से किसी दूसरे मैकेनिक की तलाश में है या सचमुच उस पुर्जे की दुकान दो दिन से खुली नहीं है। और मैं उससे ये भी कहूंगा कि यदि वो दुकान आज भी नहीं खुली हो तो वह ज़रूरी पार्ट कहीं और से ले ले। यदि उस दुकान से उसे उधार माल मिलने के कारण वो वहीं से खरीदता हो तो वो मुझसे पैसे ले जाए और कहीं दूसरी जगह से नकद खरीद लाए।
इस तरह मैंने उसे पूरी तरह घेरने की योजना बना ली थी। यद्यपि इस योजना में मेरे लिए भी पर्याप्त जोखिम था कि जो आदमी दो दिन से मेरा काम टाल रहा था मैं उसे आगे बढ़ कर और पैसे दे देने की पेशकश कर रहा था। ये तो वही बात थी कि चाहे मुझे नुकसान हो जाए पर मैं उसे लाभ नहीं उठाने दूंगा।
और क्या, ये लाभ उठाना ही तो था कि जो काम वो जानता ही नहीं, उसे किसी दूसरे की मदद से किसी तरह पूरा कर के पैसा कमाए।
ये तो वैसा ही था कि कोई बच्चा परीक्षा में नक़ल करके ज़्यादा अंक ले ले और अपने से ज़्यादा योग्य बच्चे को पीछे छोड़ कर ख़ुद आगे निकल जाए। चीटिंग! घोर चीटिंग!
अपने दिमाग़ की इस उधेड़ बुन के चलते मैं अख़बार की खबरों में भी रस नहीं ले पा रहा था।
मध्यप्रदेश में तीन महीने पहले घटे दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा खुलासा कर दिए जाने के बावजूद मैंने दोषियों के नाम तक नहीं पढ़े थे, केवल उस डॉक्टर का बयान ही पढ़ कर रह गया था जिसने कहा था कि दुष्कर्म हुआ ही नहीं।
यहां तक कि मैं उस अभिनेत्री की फ़ोटो भी केवल सरसरी तौर पर ही देख कर रह गया था जो अपनी बर्थडे पार्टी में कोट के बटन खुले होने के कारण काले रंग की ब्रा दिख जाने से चर्चा में आ गई थी। मैंने अपनी तमाम उलझन के बावजूद ये ज़रूर पढ़ लिया था कि उसका ये तथाकथित बोल्ड फ़ोटो उसके भाई ने ही खींचा था।
अभी दस बजने में काफ़ी देर थी इसलिए मैं गैस पर पानी गर्म करके नहाने की तैयारी करने के लिए उठ गया।
साढ़े दस बजे के करीब मेरे फ्लैट की घंटी बजी। मेरे एक मित्र जो बहुत दिन से मुझसे मिलना चाहते थे, आ गए।
उन्होंने एक कहानी लिखी थी जो वो मुझे सुनाना चाहते थे और उसके बारे में कुछ विमर्श भी करना चाहते थे।
मैं गीज़र मैकेनिक की बात पूरी तरह भूल गया।
हमने साथ में नाश्ता किया।
वो बोले कि वो अपनी कहानी का एक प्रिंट भी मुझे देना चाहते हैं ताकि मैं बाद में उसे मनोयोग से पढ़ कर उस पर अपनी राय उन्हें उपलब्ध करा सकूं।
मैंने उन्हें अपना कम्यूटर और प्रिंटर दिखाया और वो मेरा लैपटॉप लेकर बैठ गए।
उन्होंने जेब से पैन ड्राइव निकाल कर उसमें लगा लिया और एक बार फिर से स्क्रीन पर अपनी कहानी में खो गए।
इस बीच मुझे अपने गीज़र मैकेनिक का ख्याल आया और मैं उसे फ़ोन मिलाने लगा।
शायद वो समझ रहे थे कि मैं उनकी कहानी के बाबत अपनी पहचान के किसी संपादक से विचार विमर्श कर रहा हूं। किन्तु जब उन्होंने मुझे अपने ही किसी अन्य कार्य में व्यस्त देखा तो वे कुछ गिल्टी कॉन्शस हो गए और कुछ हड़बड़ी में अपनी कहानी का प्रिंट मुझे देकर निकलने की तैयारी करने लगे।
मेरा ध्यान इस बात पर बिल्कुल नहीं गया कि वो मुझे व्यस्त समझ कर जल्दी से निकल रहे हैं। उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया और चले गए।
हमने परस्पर अभिवादन भी किया।
उनके जाने के बाद ही मैं एकाएक ये समझ पाया कि उन्होंने जाने की जल्दी उनके ख़ुद के किसी काम से नहीं बल्कि मेरी व्यस्तता के कारण की।
पर अब कुछ नहीं हो सकता था क्योंकि वो जा चुके थे। मैकेनिक का फ़ोन न मिलने के कारण मैं भी अब पूरी तरह फ़्री था।
मेरी ये योजना भी अब परवान नहीं चढ़ पाई कि फ़ोन न मिलने पर मैं उसकी दुकान पर जाऊंगा। क्योंकि दुकान पर कोई भी मैकेनिक सारे दिन बैठा तो नहीं रह सकता। वहां तो कई लोग होते थे जो सुबह हाज़िरी लगाने के बाद अपनी- अपनी ड्यूटी लेकर निकल जाते थे।
यदि मैं अब वहां जाता भी तो दुकान का मालिक मुझे यही कहता कि मैकेनिक के लौट आने के बाद ही वो उससे बात करके कुछ बता सकेगा।
मैंने पूरे प्रकरण से ही पीछा छुड़ा लिया।
इसी बीच मैंने देखा कि मेरी डाक में एक पत्रिका आई थी। आजकल लोगों ने खतो- किताबत तो बंद कर ही दी थी, कोई किसी को चिट्ठी पत्री नहीं लिखता था। केवल कोई अखबार या पत्रिकाएं ही कभी - कभी आ जाया करती थीं।
बाक़ी सब काम तो आजकल फ़ोन से ही होने लगे थे। मुझे इस ख़्याल से अपने आप पर ही शर्म आ गई कि आजकल सब काम फ़ोन पर होने लगे थे। मैं झेंप गया कि तीन दिन से एक मैकेनिक से तो मेरा संपर्क हो नहीं पा रहा है।
मुझे दोपहर में सोने की आदत नहीं थी। इसलिए मैं डाक में आई पत्रिका हाथ में लेकर कुर्सी पर आ बैठा। ये पत्रिका एक साहित्यिक पत्रिका थी। इसकी संपादक एक कवयित्री थीं जो अक्सर धार्मिक पंक्तियां या दोहे आदि लिखा करती थीं। वैसे ये फ़िल्म लिखने से भी जुड़ी हुई थीं। मैंने सुना था कि उनकी लिखी किसी कहानी की शूटिंग पहाड़ी क्षेत्रों में चल रही है।
रात को खाना खाने के बाद मैंने टहलने के लिए एक लंबा चक्कर लगाया।
मुझे घूमना हमेशा से अच्छा लगता था। मैं बाज़ार में देर देर तक घूमता था। लोग पार्कों में घूमने चले जाते हैं और वहां फ़िर जॉगिंग या सैर करते हैं। किन्तु मुझे घूमने को हमेशा स्वास्थ्य कारणों या प्रयासों से जोड़ना नहीं भाता था। मेरे लिए घूमने का मतलब दुनिया देखना, लोगों को देखना, समाज की हलचलों को देखना भी था।
मैं ज़ोर से हंस पड़ा। कोई नहीं था, न मेरे साथ, न मेरे पास, न मेरे आसपास।
फ़िर मैं हंसा क्यों?
ये क्या बात हुई कि आप अकेले हैं, आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है और आप हंस पड़े।


10
रचनाएँ
हंसता क्यों है पागल
0.0
ये किताब एक ऐसे व्यक्ति की कहानी कहती है जो अपने जीवन में सभी कुछ दायित्व पूरे करके निवृत्त हो चुका है। बदले ज़माने के साथ उसे अपने तौर तरीके पुराने लगते हैं किंतु वह अपनी सोच को पुराना नहीं होने देता। रोचक कहानी।
1

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
2
0
0

कुछ दिन पहले शाम को पार्क में अपने साथी सीनियर सिटीजंस के साथ टहल कर गप्पें लड़ाते समय पड़ौस में रहने वाले एक साथी ने बताया कि आज तो उनका सारा दिन बहुत आराम से बीत गया। उनका गीज़र खराब हो गया था। जब उ

2

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
1
0
0

गीज़र का मैकेनिक जिस दुकान से आया था, वहां से अगले दिन सुबह फ़ोन आया कि जिस दुकान से आपके गीज़र का पुर्जा आना था वो आज बंद है इसलिए वो काम आज नहीं हो सकेगा। मैंने उसे सूचना दे देने के लिए धन्यवाद देने

3

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
1
0
0

इस बार बात कुछ खुल कर हुई। मुझे भी पता चला कि लड़का बार- बार बिना किसी काम के फ़ोन क्यों कर रहा है। असल में कुछ ही दिनों बाद उसकी फ़िर एक परीक्षा यहां थी। वो परीक्षा देने आ रहा था और मेरे पास ठहरना चा

4

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

मैं सुबह उठते ही चाय पीने के साथ साथ अख़बार देख रहा था तब मेरा ध्यान रह रह कर घड़ी पर भी जा रहा था। मैंने तय कर लिया था कि दस बजे के बाद मैं गीज़र मैकेनिक को फ़ोन करूंगा और यदि आज भी उसने कोई बहाना कि

5

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
1
0
0

मैं बाहर घूम - घाम कर घर लौटा तो कुछ बेचैनी सी थी। खाना खाकर बैठने के बाद भी ऐसा लगता रहा जैसे बदन में कोई धुआं सा फ़ैल रहा है। मैं कुछ देर शीशे के सामने भी खड़ा रहा। मैं कपड़े बदल लेने के बाद मन ही म

6

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

वैसे तो समीर का फ़ोन पिछले कई दिनों से ही आ रहा था, पर आज नई बात ये थी कि उसने पहली बार मुझसे वीडियो कॉल पर बात करने का अनुरोध किया। समीर से आप समझ गए होंगे कि मेरा वही छात्र जो कुछ दिन पहले मेरे पास

7

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

दोपहर को मैं अचानक बैठे - बैठे समीर के उठाए हुए उस मुद्दे के बाबत सोचने लगा कि आख़िर उसे एकाएक लड़कियों की गिरफ़्तारी और रिहाई में इस तरह की दिलचस्पी क्यों पैदा हो गई? वह इस सारे मामले से किस तरह जुड़

8

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

लगभग एक सप्ताह बाद समीर का फ़ोन आया कि वह अगले दिन आ रहा है। उसने बताया कि वह रात तक पहुंचेगा और अगली सुबह उसकी एक परीक्षा है।उसके आने पर रात को खाने खाने के बाद जब हम बैठे तो वह अचानक स्वर को कुछ धीम

9

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

उस दिन हम दोनों रात को साढ़े तीन बजे सोए।असल में जब वो आता था तो मैं यह सोचकर उसे अलग कमरे में ठहराता था कि अगले दिन उसका इम्तहान है और वो न जाने रात को कितनी देर तक पढ़ना चाहे, फ़िर उसे कोई डिस्टर्बे

10

हंसता क्यों है पागल

5 अगस्त 2022
0
0
0

सुबह जागते ही मोबाइल हाथ में उठाया तो अकस्मात ज़ोर से हंसी आ गई। अब अपने ही मोबाइल को देख कर हंसना.. भला ये कोई बात हुई? लेकिन अपना मोबाइल भी अपने नाम की ही तरह है। इसे हम ख़ुद नहीं, बल्कि दूसरे लोग क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए