shabd-logo

बादल ने पूछा धरती से

15 नवम्बर 2018

179 बार देखा गया 179
featured image

बादल ने पूछा धरती से

तुंम इतनी सहनशील कैसे रहती हो

में बदली बरसा दूँ तो तुम

मिटटी की सुगंध बिखेर देती हो

झूम झूम कर बरसूं तो जल समेट लेती हो

बरसा दूँ ओले तो दर्द सहकर भी कुछ नही कहती हो

धरती मुस्काई, बोली तुंम भी पिता की तरह

बच्चों के लालन पालन को प्यार सदैव बरसाते हो

मैं भी माँ हूँ अपने सीने पर इनकी ख़ातिर अन्न उगाती हूँ

सहती हूँ पेड़ों का भार फल का भी सहते वे भी भार

झुक कर अभिवादन करते मेरा मै कृतज्ञ हो जाती हूँ

पर जब काटे पेड़ कोई मेरा तो सह नही पाती

लेकिन जब हो जाता है षोषण मेरा

तब कभी कभी विस्फोटक बन जाती हूँ।

उथल पुथल होती सीने में मेरे

भूकंप कभी कभी ले आती हूं

पर मैं माँ हूँ सबकी इसीलिये फिर से चुप हो जाती हूं ।

त्रिशला जैन ।



Photo by Boris Baldinger on Unsplash

त्रिशला रानी जैन की अन्य किताबें

दिनेश कुमार गुप्ता

दिनेश कुमार गुप्ता

वाह भाई वाह, ये तो सार्वभौमिक सत्य है की मा तो मा होती ।बहुत ही सुंदर कविता, धरती मा तो सारे ब्रह्मांड की मा होती है💐💐💐 ऐसे ही कुछ कुछ लिखते रहिये,रचना अच्छी लगी

15 नवम्बर 2018

दिनेश कुमार गुप्ता

दिनेश कुमार गुप्ता

वाह भाई वाह, ये तो सार्वभौमिक सत्य है की मा तो मा होती ।बहुत ही सुंदर कविता, धरती मा तो सारे ब्रह्मांड की मा होती है💐💐💐 ऐसे ही कुछ कुछ लिखते रहिये,रचना अच्छी लगी

15 नवम्बर 2018

1

एक अरसे बाद - एक लघु कथा

13 नवम्बर 2018
0
2
2

हर बार की तरह एक और दिलचस्प स्टोरी आपके लिए मैं लेकर आई हूं। इस कहानी में आपको कुछ दिलचस्प बातें बताने वाली हूं जिसे पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा। एक लड़की जब अपने मायके जाती है तो उसका मन किस तरह से प्रफुल्लित होता है वो इस कहानी में मैंने बताने की कोशिश की है। पसंद आए तो दूसरों को भी पढ़ाइएगा।एक और

2

सही तो है - एक लघुकथा

13 नवम्बर 2018
0
0
1

आज रिंकू को आने दो आते ही कहती हूं बेटा जल्दी ही मेरा चश्मा बदलबा दो अब आँखों से साफ नही दिखता।लो आ भी गया रिंकू आतुर होकर मैन की बात कह डाली। " अरे माँ दो मिनट चैन से बैठने भी नही देती कौन सी तुम्हे इस उम्र में कढाई सिलाई करनी है? और फ

3

कुछ तो लोग कहेंगे

13 नवम्बर 2018
0
2
1

कुछ कहानियां बहुत अलग होती हैं और जो दिल को छू जाती हैं वो ही दिल में उतरकर लंबे समय तक याद रह जाती हैं। कहानी लिखने का तरीका बहुत अलग होता है और सारा खेल लेख का होता है कोई कम शब्दों में बहुत कुछ लिख देते हैं तो कोई ज्यादा शब्दों में भी अपनी बातें समझा नहीं पाते। यहां इस कहानी में एक महिला अपने बेट

4

बादल ने पूछा धरती से

15 नवम्बर 2018
0
1
2

बादल ने पूछा धरती से तुंम इतनी सहनशील कैसे रहती होमें बदली बरसा दूँ तो तुममिटटी की सुगंध बिखेर देती होझूम झूम कर बरसूं तो जल समेट लेती होबरसा दूँ ओले तो दर्द सहकर भी कुछ नही कहती होधरती मुस्काई, बोली तुंम भी पिता की तरहबच्चों के

5

सबसे सुहाने होते हैं बचपन के दिन

15 नवम्बर 2018
0
2
2

आज हम बड़े हो गए हैं, हम में से बहुत से नौकरी करते हैं औऱ हमारे पास पैसे भी होते हैं लेकिन वो सुकून नहीं होत

6

प्रेम है शब्द ऐसा

17 नवम्बर 2018
0
4
2

हज़ारो दीप भी कम है अंधेरो को मिटाने के लियेहो संकल्प मन में अगर तो एक दीप काफी है उजाले के लिये प्रेम है शब्द ऐसा किभेद आपस के मिटाता मगरएक कटु वचन ही काफी है दोस्ती मिटाने के लियेअगर भूल जाये रास्ता कोईअगरतो दिया झोपड़ी का ही काफी है रास्ता दिखाने के लिएजीवन में लग

---

किताब पढ़िए