shabd-logo

बलिष्ठ आत्मा

28 मई 2016

181 बार देखा गया 181

हम सभी आत्माओ को स्वयं भगवान सम्मान दे रहे हैं । सोचो, जिन्हे भगवान सम्मान देते हैं वह भला मनुष्यो से मान की कामना क्यों करे । जिस शक्ति ने यह सभी कामनाये समाप्त कर दी थी । वह ऐसी रोयल्टि में स्थित हो गये थे जिन्हे किसी से कुछ भी नहीं चाहिए था । हम भी अपने संस्कारो को बहुत रोयल बनाये और इसका आधार हैं स्वमान में स्थित रहना । अपने स्वमान को हमे जगाना हैं । हीन भावनाओ को समाप्त कर देना हैं । हम मास्टर सर्वशक्तिवान हैं । उसभगवान के नैनो के नूर हैं, विजयरत्न हैं, कल्पवृक्ष की जड़े हैं । हम बहुत बड़े हैं । हम छोटे नहीं हैं जो किसी की ओर भी प्यासी नज़रो से देखे..! दूसरो से उम्मीद वही रखते हैं जो स्वमानधारी नहीं हैं, दूसरो के आगे पिछे वही घूमते हैं जो स्वमानधारी नहीं हैं, दूसरो के चरण दास भाव से वही छूते रहते हैं कि इनसे हमे कुछ मिल जाये जिनके पास अपना स्वमान नहीं होता । तो आज हम सारा दिन बहुत अच्छा अभ्यास करेंगे, "मैं इस विश्व का आधारमूर्त और उद्धारमूर्त हूँ... कल्पवृक्ष की जड़े हूँ... मेरा संपूर्ण प्रभाव, संकल्पो का प्रभाव, स्थिति का प्रभाव, मेरे श्रेष्ठ पुण्यकर्म का प्रभाव, मेरी प्युरिटी का प्रभाव सारे कल्पवृक्ष में फ़ैलता हैं । " तो अपने को महसुस करेंगे, "मैं कल्पवृक्ष के जड़ो में स्थित हूँ..." चाहे नीचे बैठा देखे अपने को, चाहे उलटे कल्पवृक्ष की जड़ो में ऊपर बैठा देखे और संकल्प करें, "मुझें सारे कल्पवृक्ष को श्रेष्ठ वाइब्रेशन्स देने हैं । " हम कल्पवृक्ष के नीचे बैठकर तपस्या कर रहे हैं । और शक्ति की किरणे हम पर पड़ रही हैं । बहुत गुड फ़िलींग करेंगे और यह शक्ति के वाइब्रेशन्स हम में समाकर पूरे कल्पवृक्ष में फैल रहे हैं । तो आओ हम पूर्वज बनकर कल्पवृक्ष की सभी आत्माओ की पालना करें । हम उनको अच्छी सकाश दे ताकि सभी अपने मनुष्य जीवन का सच्चा सुख प्राप्त कर सके । सभी अपने अंदर छिपी हुई, दबी हुई प्युरिटी को पहचान सके और इस माया के जंजाल से स्वयं को मुक्त कर सके । हमारी सकाश ही सभी में जागृती लायेगी, सभी को अपने देव स्वरुप की स्मृति दिलायेगी, सभी को उस शक्ति से जोडेगी और उनको वर्से का अधिकारी बनायेगी /

6
रचनाएँ
sphappinesworld
0.0
देखिए आपको लगता है उसने गलत किया लेकिन अगर हम उनसे पूछे तो वो भी कहेंगे की नहीं मैंने सही किया अगर उन्हें लगता की ये गलत है तो वो करते ही ना।आपको कर्मो की गहन गति के बारे में भी सोचना चाहिए। क्योंकि जो भी आत्मा हमारे सम्बन्ध में आ रही है तो वो अपना पीछे के जन्मो का रहा हुआ हिसाब चुक्तु करने के लिए हमारे सम्बन्ध में आई है। तो अगर रिटर्न में अगर आप ने भी कुछ गलत भावना मन में रख ली या कुछ बुरा भला कह दिया या कर्मिन्द्रियों से कर दिया तो आपका हिसाब ख़तम होने की बजाए फिर से शुरू हो जाएगा। तो आप सोचे की वो आत्मा अपना हिसाब लेने आई थी और लेकर चली गयी। या अभी मेरा हिसाब उनसे चुक्तु हो रहा है।उन्होंने गलत किया तो उसकी सजा उनको मिलेगी लेकिन रिटर्न में आपने भी गलत किया तो आप भी सजा में बराबर के भागीदार हो गए न...बाकी न्यायधीश वो गॉड है सही और गलत वो जाने उन्होंने कभी नहीं कहा किसी बच्चे को की तुम गलत हो तो हम कैसे कह सकते है। वो तो सभी को प्यार ही करते है ना। क्यूकि सिद्धांत बनाया है की कर्म का फल तो मिलना ही है चाहे वह अच्छा हो या बुरा।बाकी एक विधि और भी है आप उन्हें अमृतवेले में उस शक्ति के सामने इमर्ज करे और उनसे क्षमा मांग ले और उन्हें भी क्षमा कर दे। ये अभ्यास आप सात दिन तक करे तो उनके मन में भी आपके प्रति प्रेमभाव पैदा हो जाएगा /
1

बलिष्ठ आत्मा

28 मई 2016
0
3
0

हम सभी आत्माओ को स्वयं भगवान सम्मान दे रहे हैं । सोचो, जिन्हे भगवान सम्मान देते हैं वह भला मनुष्यो से मान की कामना क्यों करे । जिस शक्ति ने यह सभी कामनाये समाप्त कर दी थी । वह ऐसी रोयल्टि में स्थित हो गये थे जिन्हे किसी से कुछ भी नहीं चाहिए था । हम भी अपने संस्कारो को बहुत रोयल बनाये और इसका आधार है

2

सफल व्यक्ति बनने के 10 मन्त्र

2 जून 2016
0
6
2

आप भीस्वयं को सही रूप मे समझने का प्रयत्न कीजिए, स्वयंका समुचित मूल्यांकन कीजिए और उसके बाद स्वयं को उसके अनुसार बदलने का प्रयासकीजिए। इन सब के लिए अपने मस्तिष्क को निम्न 10 प्रभावशालीतथ्यो से बारम्बार स्मरण कराते रहिए-1. अपने को स्वीकार कीजिए- आप जोभी है, जैसेभी है, जहांभी है उसी रूप मे अपने को स्व

3

जीवन मे सफलता प्राप्‍त करने के लिए या लोकप्रिय बने रहने के लिए हैं।

3 जून 2016
0
2
0

जीवन मे हम प्रतिक्षण नवीन अनुभव प्राप्‍त करते हैं और हमें प्रतिक्षण कई लोगो से मिलना होता है, अत: जीवन मे सफलता प्राप्‍त करने के लिए या लोकप्रिय बने रहने के लिए हैं।<!--[if !supportLists]-->1.     <!--[endif]-->हमेशा मुस्कराते रहिए। प्रसन्‍नता व मुस्कराहट बिखेरने वाले लोगो के सैकडो मित्र होते है। को

4

व्यक्तित्व का विकास

7 जून 2016
0
4
0

आत्मैवह्यात्मनो बन्धुरात्मैव रिपुरात्मनः।।आप ही अपना उद्धार करना होगा। सब कोई अपने आपको उबारे। सभी विषयोंमें स्वाधीनता, यानी मुक्ति की ओर अग्रसर होना ही पुरुषार्थ है।जिससे और लोग दैहिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वाधीनता की ओरअग्रसर हो सकें, उसमें सहायता देना और स्वयं भी उसी तरफबढ़ना ही परम पुरुषार्थ है

5

क्या भगवान है

9 जून 2016
0
2
0

कई लोग अज्ञानता वमान-गुमान वश प्रश्न करते हैं कि क्या भगवान का अस्तित्व है ? यदि है तो भगवान को किसने बनाया ? भगवान हैं तो कहाँहैं ? भगवान हैं तो दिखते क्यों नहीं ? दिखते नहीं इसका मतलब तो यही होना चाहिए कि भगवान हैं ही नहीं । आदि ।पिछले लेखों में हमबता चुके है कि हर चीज को बनाने वाला कोई न कोई होता

6

व्यवहार की कुशलता के गुप्त रहस्य

14 जुलाई 2016
0
3
1

गुप्त रहस्य छिपाये रखिएन दूसरों से इतने खुल जाइये कि दूसरों को आपमें कुछ आकर्षण ही नहीं रहे, न इतने दूर ही रहिये कि लोग आपको मिथ्या अभिमानी या घमंडी समझें। मध्य मार्ग उचित है। दूसरों के यहाँ जाइये, मिलिए किन्तु अपनी गुप्त बातें अपने तक ही सीमित रखिए। “आपके पास बहुत सी उपयोगी मंत्रणायें, गुप्त भेद, ज

---

किताब पढ़िए