मास्टरजी : (कक्षा में ) जो इस कक्षा में सबसे ज्यादा बेफकूफ है वो खड़ा हो जाए.
कुछ देर तक कोई खड़ा नहीं हुआ, फिर एक लड़का जो नया नया आया था खड़ा हो गया.
मास्टरजी: तो तुम समझते हो कि तुम सबसे ज्यादा बेफकूफ हो?
लड़का: जी नहीं, पर मुझे अच्छा नहीं लगा कि आप अकेले खड़े हो.