shabd-logo

बेटी बचाओ

1 फरवरी 2015

947 बार देखा गया 947
दोस्तों आप सब को मैं बताना चाहता हूँ की बेटी को लक्ष्मी की संज्ञा दी हैं तो फिर उसकी शादी में दहेज क्यों लेते और देते हैं ,दहेज देना व् लेना दोनों गलत हैं ,इसलिए दोस्तों जब घर में लक्ष्मी आती हैं तो दहेज का किया काम, कन्या दान ही महा दान होना चाहिय,जिस दिन लड़की की शादी में खर्चा लगाना बंद हो जायेगा उस दिन हमारे देश की बेटी सुरक्षित होगी ! इस लिए दोस्तों दहेज जाने अनजाने नहीं देना चाहिय नहीं लेना चाहिय !बेटी के साथ कुछ नहीं देना चाहिय दहेज लेने वालो को समझना चाहिय की वो भीख मांग रहे हैं ,किया वो किसी पे अहसान कर रहे हैं ! जबकि अहसान तो लड़की का होना चाहिए जो अपने माँ बाप को छोड़ के उनका घर बसाने आती हैं ! उसे आदर के साथ सवीकार करना चाहिए ! ना की उससे दहेज लेना चाहिए !माँ - बाप की मर्जी से भी कुछ नहीं लेना चाहिए कियोकि उन पर दबाव बन जाता हैं !जिस दिन ये दबाव हटेगा उस दिन लड़की लड़का बराबर होगा ! और नारी का सम्मान होगा ! जय नारी सक्ति!
शिव हरी ओम शुक्ला

शिव हरी ओम शुक्ला

साधुवाद सुनील जी अच्छी सीख

1 फरवरी 2015

1

बेटी बचाओ

1 फरवरी 2015
0
1
1

दोस्तों आप सब को मैं बताना चाहता हूँ की बेटी को लक्ष्मी की संज्ञा दी हैं तो फिर उसकी शादी में दहेज क्यों लेते और देते हैं ,दहेज देना व् लेना दोनों गलत हैं ,इसलिए दोस्तों जब घर में लक्ष्मी आती हैं तो दहेज का किया काम, कन्या दान ही महा दान होना चाहिय,जिस दिन लड़की की शादी में खर्चा लगाना बंद हो जायेगा

2

क्रोध

1 फरवरी 2015
0
0
1

क्रोध

3

झूठ

21 अगस्त 2015
0
1
0

दोस्तों मैं और आप सब जानते हैं की झूठ किसीको पसंद नहीं हैं फिर हम और आप कियो बोलते हैं कोशिश ये करो की कम से कम झूठ बोलो | कियोकि आप के एक झूठ के कारण किसी को कितनी परेसानी होती हैं उसका अंदाजा इस से लगा सकते हैं की जब कोई हमे झूठ बोलता जब हमें कितना दुःख होता हैं इस लिए दोस्तों झूठ न बोले ! धन

---

किताब पढ़िए