आधार छंद प्रदीप गीतिका
मात्रा भार १६+१३ =२९
चाल ==चौपाई +दोहा का विषम चरण ]
शीर्षक ==भारत की पहचान
धर्म सनातन ज्ञान पुरातन ,भारत की पहचान हैं l
चार वेद की गौरव गाथा , बोध शोध विज्ञान हैं ll
व्यास सृजन पुराण अठ्ठारह ,लेखन गणपति देव की l
रामचरित मानस कृत तुलसी ,राम नाम वरदान हैं ll
अगणित धर्म शास्त्र की धरणी, आलौकिक आधार से l
रामायण का सृजन मनोहर , लवकुश वीर महान हैं ll
धर्म सनातन के रखवाले , योद्धा भारत भूमि के l
जन्में देव सदा भारत में , महिमा सतत प्रधान हैं ll
अकथनीय गौरव गाथा है , काशी मथुरा धाम की l
तीर्थ प्रयाग अवध की धरती ,जन्में राम भगवान हैं ll
राजकिशोर मिश्र राज प्रतापगढ़ी