माँ भारती के सभी वीर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शत- शत अभिनन्दन वंदन
77वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी मित्रों को ह्रदय से हार्दिक बधाई एवं अनंत शेष शुभकामनाएं
===================================
प्रदीप छन्द (चौपाई +दोहा का विषम चरण) 16+13=29 मात्रा
अंग्रेजी शासन की पीड़ा, झेला हिन्दुस्तान है l
मुक्ति मिली अत्याचारी से , यह उनका बलिदान है ll
क्रांतिकारियों के सपनों से , भारत देश महान है l
वीर सपूतों का अभिनन्दन , करता सकल जहान है ll
वन्दे मातरम् नमन तिरंगा , भारत माँ की शान है l
केसरिया में रंगत साहस , धवल शान्ति पहचान है ll
हरे रंग में शुभता शोभित , उर्वरता भू जान है l
मध्य अशोक चक्र दर्शाता ,गति जीवन विज्ञान है ll
आलौकिक भारत की गरिमा , महिमा सकल बखान है l
कितना सुन्दर मेरा भारत , कहता हर इंसान है ll
जन गण मन अधिनायक जय हे , राष्ट्रगान स्वर ध्यान है l
आओ मिलकर हम सब गाएँ, , जिस पर नित अभिमान है ll
चंद्रयान त्रय मिशन हमारा , भारत की पहचान है l
दुनिया में परचम लहराया , प्यारा हिन्दुस्तान है ll
धन्यवाद वैज्ञानिक भारत , तुम पर नित अभिमान है l
शौर्य ज्ञान के आप पुजारी , श्रद्धा भक्ति प्रधान है ll
जय हिंद-जय भारत! वन्दे मातरम्
राजकिशोर मिश्र राज प्रतापगढ़ी