shabd-logo

भारत के विकास का कार्य प्रगति पर है पर रूकावट के लिए खेद है

27 सितम्बर 2016

259 बार देखा गया 259

दिनांक28अप्रैल2015


एक वर्ष पहले इस देश में एक ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ , जब १६वीं लोकसभा का चयन हुआ , एक नयी सरकार चयनित हुई और देश में एक विचित्र लहर और ऊर्जा का संचार हुआ , घोटालों की चली आ रही एक सतत श्रखंला को फिलहाल एक विराम लगा , लोगों ने कुछ स्वप्न देखे , एक मूक कार्यालय में मानो प्राण संचारित हो उठे , जो कार्यालय कभी कठपुतली का रंगमंच बना हुआ था वहाँ एक योगी ने प्रवेश किया और स्वयं की कार्यशैली से प्रेरित करते हुए एक सोयी हुई व्यवस्था को जगाने का सफल काम किया


बीच बीच में उसके कुछ सहयोगियों ने भयंकर त्रुटियाँ की , जिससे समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हुई चाहे वह कुछ मूर्ख बयान रहे हों या फिर कश्मीर की सत्ता , या फिर दिल्ली चुनाव की शर्मनाक हार पर फिर भी कुछ खट्टे मीठे अनुभवों के साथ राष्ट्र ने दस वर्षीय उदासीनता का चोला उतार फेंका और वैश्विक पटल पर भारत के प्रधानमंत्री की छवि कमजोर से सर्वाधिक सशक्त नेता की बन गयी , यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसको हर भारत वासी चाहे वो भक्त हो , खानदानी गुलाम हो या अभी की क्रान्ति के फैशन में बना हुआ नया नया इंकलाबी हो सबको गर्व होना चाहिए !


एक वर्ष पहले एक व्यक्ति ने देश में पहली बार कुछ सार्थक वादों की श्रृंखला रखी जिसमे विकास को अगले पायदान पर स्थान दिया गया ! भारत एक ऐसी विविधता वाला देश है जो एक समय झुग्गी झोपडियों का देश भी है वहीं साथ ही आर्थिक जगत में अनेक श्रेणियों में बटें हुए देशों की श्रृंखला में प्रथम श्रेणी का विकासशील देश है जो विकास के स्वप्न तो देख रहा है पर उसकी रास्ते के रोडे अभी दूर नहीं हुए , शायद विकास के वादे करते समय उन अवरोधों को नजरंदाज कर दिया गया


हम सभी चाहते हैं कि देश में नदियों को आपस में जोड़ दिया जाए जिससे एक ओर बाढ़ की विनाशलीला थम जाए दूसरी ओर सूखाग्रस्त इलाको में जल की धारा बह चले .. पर इन्हें जोड़ने वाली नहरे कहा बने ये किसी ने नहीं सोचा , शायद प्रधानमंत्री ने भी नहीं सोचा था

हम सभी चाहते हैं कि देश के हर हिस्से में विद्युत की सुविधा का प्रचार प्रसार हो ताकि हर घर में उजियारा हो सके पर उसके संचरण की व्यवस्था कैसे होगी यह किसी ने नहीं सोचा .. शायद प्रधानमंत्री ने भी नहीं सोचा था

हम सभी चाहते है कि देश का कोना कोना सुगम्य बने , उत्तम श्रेणी के राष्ट्रीय राजमार्ग बने पर ये मार्ग कहा बनें यह किसी ने नहीं सोचा .. शायद प्रधानमंत्री ने भी नहीं सोचा था

हम सभी चाहते हैं कि देश में त्वरित गति से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन हो , पर वे ट्रेन चलेंगी किन पटरियों पर यह किसी न नहीं सोचा .. शायद प्रधानमंत्री ने भी नहीं सोचा था


मैं बस ये कल्पना कर रहा हूँ कि जिन देशों ने इन सभी क्षेत्रो में तरक्की कर ली है उनके नेतृत्व के पास कौन सी जादू की छड़ी थी या देश के नागरिको में एक उच्च स्तरीय विकासवादी सोच रही होगी जिससे उन्होंने समय रहते यह सब हासिल कर लिया ... या फिर वहाँ भारत की तरह भावनात्मक सोच वाली जनता नहीं रही होगी जो कुछ तात्कालिक लाभों की अनाश्यक जिद में दूरगामी विकास के प्रयास को बस एक स्वप्न बना रहने देंगे अब जब हवा में नहरे सडकें रेल की पटरियां बिछ जायेंगी तब विकास जरूर होगा तब तक रुकावट के लिए खेद है!


शैलेन्द्र दीक्षित

शैलेन्द्र दीक्षित की अन्य किताबें

1

भारत के विकास का कार्य प्रगति पर है पर रूकावट के लिए खेद है

27 सितम्बर 2016
0
1
0

दिनांक28अप्रैल2015 एक वर्ष पहले इस देश में एक ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ , जब १६वीं लोकसभा का चयन हुआ ,एक नयी सरकार चयनित हुई और देश में एक विचित्र लहर और ऊर्जा का संचार हुआ , घोटालों की चली आ रही एक सतत श्रखंला को फिलहाल एक विराम लगा , लोगों ने कुछ स्वप्न देखे , एक मूक कार्यालय में मानो प्राण संचारि

2

गांधी का भारत या गोडसे का भारत

27 सितम्बर 2016
0
1
0

दिनांक19मई2012 आजकल देश में चर्चाओ का एक दौर है जिसमे गांधी की जम के बुराई हो रही है , उन्हें आज देश की सारी समस्याओं की जड़ के रूप में देखा जाने लगा है , तथ्य भी है , साक्ष्य भी जुटाए जा रहे है , सूचना के अधिकार का प्रयोग भी हो रहा है , पर प्रश्न यह है की इस सबसे क्या

3

आस्था या अंध आस्था

7 अक्टूबर 2016
0
4
1

भारत का ज्ञान , संस्कृति, आध्यात्म , दर्शन और ऐतिहासिक विरासत आरम्भ से ही विश्व के लिए आकर्षण का कारण बनी रही है . प्रागैतिहासिक वैभव , ऐतिहासिक परिवर्तन , मध्य युगीन आक्रमण और आधुनिक वैज्ञानिक युग में भारत ने विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखी है , वैदिक समय का सामाजिक उत्क

4

रावण के महिमांडन का खंडन

11 अक्टूबर 2016
1
1
0

रावण के महिमामंडन का खंडन आजकल सोशल मिडिया पर एक चलन बहुत तेजी से चल पड़ा है , रावण के बखान..!! वो एक प्रकांड पंडित था जी....उसने माता सीता को कभी छुआ नहीं जी....अपनी बहन के अपमान के लिये पूरा कुल दाव पर लगा दिया जी.....!!!मेरे कुछ मित्र ब्राह्मण होने के कारण

5

अपना मन

12 जुलाई 2018
0
0
0

मैंने सागर की लहरों को जम कर बिखरते देखा है।उन टूटी बिखरी लहरों को फिर से पिघलते देखा है।।फिर पिघल पिघल कर ये पानी सागर में मिल जाता हैवापस लहरों का रूप लियेफिर हुंकार लगाता हैतपता और ठिठुरता हैउड़ता और ठहरता हैबरसता और मचलता हैजैसे अपना चंचल मन!!✍*कप्तान शैलेंद्र दीक्षित*2000 बैच

6

पाॅलीथीन पर प्रतिबंध

18 जुलाई 2018
0
0
0

हमारे बचपन और उससे थोड़ा पहले प्लास्टिक घरों की आदत नहीं था।प्लास्टिक स्वयं एक विकल्प था! कागज,कपड़े, काँच, मिट्टी एवं धातु की वस्तुओं का! और ये विकल्प कहीं चले नहीं गये।बस हमारे जैसे थोड़े बहुत सक्षम लोगों ने इनकी माँग घटा दी है इसलिये आपूर्ति प्रभावित है।भंडारण के लिये धातु, मिट्टी या काँच के पात्र ल

7

काकोरी क्रांति की वर्षगाँठ

9 अगस्त 2018
0
0
0

9 अगस्त यह तिथि इतिहास में कई कारणों से महत्वपूर्ण है।सन् 1942 में यह अंग्रेजों भारत छोड़ों आंदोलन का पहला दिन था, तो सन् 1945 में यह तिथि जापान के महानगर नागासाकी पर प्रलयाग्नि बन कर बरसी थी।द्वितीय विश्व युद्ध ने यूरोपीय देशों की कमर तोड़ दी और वो धीरे धीरे अपने उपनिवेशों से पलायन करने लगे। इस प्रका

8

संस्मरण:- माता प्रथम गुरु/ हांगकांग यात्रा वर्ष 2018

27 अगस्त 2018
0
0
0

हांगकांग यात्रा वैसे तो ज्यादा आनंददायक नहीं रही, फिर भी हर यात्रा कुछ न कुछ सिखा ही देती है।ऐसा ही कुछ इस यात्रा में भी हुआ।सोमवार का दिन था, मौसम में नमी थी, गहरे काले बादल घिरे हुये थे और हम तय कार्यक्रम के अनुसार “डिजनीलैंड” के लिये निकले थे। यह स्थान बच्चों के लिये विशेष महत्व का है,उनके मनोरं

9

शब्द जो बदनाम हो गये भाग 1

8 सितम्बर 2018
0
0
0

विश्व की प्राचीनतम एवं समृद्ध भाषा संस्कृत के बहुत से शब्द आज भारतीय समाज में बदनाम कर दिये गये हैं।यह श्रंखला संस्कृत शब्दों की हो रही इस दुर्दशा को सबके समक्ष लाने और उन शब्दों को सम्मान दिलाने का एक छोटा सा प्रयास है। आज के समय में बुद्धिजीवियों द्वारा सर्वाधिक तिरस्कृत एक शब्द अक्सर सुनाई देता

10

भारतीय मानक समय और ट्रैफिक

25 जुलाई 2019
0
0
0

हम सभी ने प्रायः यह वाक्यांश सुना होगा - "भारतीय मानक समय" या फिर अंग्रेजी में #IndianStandardTime इसका प्रयोग अक्सर देरी से पहुँचने वाले लोग मुस्कराकर अपनी देर से आने की शर्म को ढांकने के लिये करते हैं।पर जब सड़क पर चलिये - तो ऐसा लगता है कि सबको समय की बड़ी कीमत है।पैदल चलने वाला , चलती गाड़ियों

11

चंद्रयान 2 के चंद्रावतरण की वह रात

9 सितम्बर 2019
0
0
0

शुक्रवार 06 September की रात, शनिवार 07 September की सुबह, "इसरो" केंद्र बैंगलौर, चंद्रयान 2, विक्रम लैंडर , के. सिवान या फिर नरेंद्रमोदी अपनी पसंद का शीर्षक चुन लीजिये।मैं जो लिखने जा रहा हूँ, उसकी विषय वस्तु इन शीर्षकों के इर्द गिर्द है, या यूँ कहिये, बस एक ऐसी गड्डमड्ड खिचड़ी है जिसमें इनमें से क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए