shabd-logo

बुंदेलखंड के आधुनिक कवि (काव्य संकलन) कलेक्टर महोदय को भैंट किया :-

9 अप्रैल 2023

15 बार देखा गया 15

बुंदेलखंड के आधुनिक कवि (काव्य संकलन) कलेक्टर महोदय को भैंट किया :-

टीकमगढ़ । 07 अप्रैल 2023 शुक्रवार के दिन जिला कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्वाति द्विवेदी जी के निज निवास पर मप्र लेखक संघ टीकमगढ़ के जिला अध्यक्ष राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' एवं उपभोक्ता फोरम की सदस्य एवं समाज सेविका डॉ. प्रीति सिंह परमार ने नारी सशक्तिकरण पर केन्द्रित 'आकांक्षा' पत्रिका (संपादक राजीव नामदेव) भेंट की जिसमें अपने विशिष्ट परिशिष्ट के बारे में जानकारी दी l साथ में काव्य पाठ भी किया l
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' के संपादन में प्रकाशित "बुंदेलखंड के आधुनिक कवि" काव्य संकलन भी कलेक्टर महोदय को भैंट किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रीति सिंह परमार एवं राजीव नामदेव "राना लिधौरी" ने साहित्य क चर्चा की कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बुंदेलखंड के  कवि ईश्वरी से लेकर निराला जी के बारे में कई कविताओं की पंक्तियां सुनाई एवं स्वाति द्विवेदी ने बुंदेलखंड के साहित्य के बारे में चर्चा की।

article-image

2
रचनाएँ
सुर्ख़ियों में राना लिधौरी
0.0
राना लिधौरी’ लिखेंगे टीकमगढ़ जिले का साहित्यिक इतिहास:- टीकमगढ़//साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्,मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग,भोपाल द्वारा टीकमगढ़ जिले का साहित्यिक गजेटियर (जिले का साहित्य इतिहास) तैयार करने के लिए साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दुवे जी ने साहित्यिक संस्था म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष एवं ‘आकांक्षा’ पत्रिका के संपादक ख्यातिप्राप्त साहित्यकार राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’’ को चुना गया है। इस गजेटियर में वर्तमान भौगोलिक एवं राजस्व सीमाओं को ध्यान में रखकर जिले की ऐतिहासिक पृष्टभूमि केन्द्र में रखकर साहित्य, कला और संस्कृति की रचनाशीलता को इसका केन्द्रीय माना गया है। इस साहित्य गजेटियर का प्रमुख उद्देश्य संबंधित जिले के गौरवशाली साहित्य, भाषाई व्यक्तियों, सस्थाओं,आयोजनों के इतिहास और उनसे संबधिंत प्रमाणित फोटोग्राफ उनमें संयोजित रचनाशीलता तथा ऐतिहासिक साक्ष्यों को सामने लाना है। गौरतलब हो कि राना लिधौरी की अब तक 4 बुन्देली एवं 4 हिन्दी में पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है एवं 11 पुस्तकों का संपादन करते हुए 116 ‘ई बुकों’ का संपादन एवं प्रकाशन कर चुके हैं। टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित होने वाली एकमात्र साहित्यक पत्रिका ‘‘आकांक्षा’’ का प्रकाशन विगत 17 सालों से नियमित करते आ रहे है। पिछले साल से ‘अनुश्रुति’ नाम से एक बुन्देली की त्रैमासिक ई पत्रिका का भी नियमित प्रकाशन कर रहे है। हाल की में ‘राना लिधौरी द्वारा ‘बुन्देलखण्ड के आधुनिक कवि गं्रथ का प्रकाशन किया गया है, जो कि बहुत चर्चा में है। हिन्दी व बुन्देली में साहित्य के लिए समर्पित राना लिधौरी आजकल खूब सुर्खियों में है उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है। राना लिधौरी ने चुने जाने पर साहित्य अकादमी का अभार प्रकट किया है। इस उपलब्धि पर राना लिधौरी को जिले में साहित्यकारों ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी है जिसमें प्रमुख रूप से पं. हरिविष्णु अवस्थी, श्री रामगोपाल रैकवार, एन.डी.सोनी विजय मेहरा,मुन्ना मिश्रा,उमाश्ंाकर मिश्रा, शील चन्द्र जैन, चाँद मोहम्मद,सुभाष सिंघई, सियाराम अहिरवार,डॉ. प्रीति ंिसंह परमार,स्वामी पस्तोर,राम तिवारी,प्रदीप खरे, जगदीश गुप्त,कैलाश श्रीवास्तव आदमी, अनिल अयान,डॉ. राज गोस्वामी,डॉ. अनीता अभिताभ गोस्वामी,जाबिर गुल,अशोक पटसारिया,गणतंत्र ओजस्व,एस.आर.स

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए