shabd-logo

सांस बन कर रहो !

14 फरवरी 2016

268 बार देखा गया 268
featured image

article-imageतुम आस हो पर पास नहीं,

भीतर हो पर साथ नहीं,

सब कहते,

मैं तुम्हे मिसनहीं करता,

महसूस नहीं करता,

दर्द का कभी

क्यूँ ज़िक्र नहीं करता.

प्यार तो कब क्या चीज़ है ये,

उस रोग लगे की

फ़िक्र नहीं करता.

पर,

article-imageजैसे भूख महसूस होती,

प्यास लगा करती

और दर्द की टीस हुआ करती,

सांस,

सांस महसूस होती,

लगती और टीस देती है.

तुम सांस हो और मैं जिस्म.

इसलिए,

महसूस होती, लगती

ही मिसहोती हो.

तुम बस हो,

और तुम्हारे होने से चल रहा हूँ मैं.

----- अभय मिश्र

1

तो इंसान हूँ मैं!

29 जनवरी 2016
0
5
0

watsapp और FB के बीच,कोई दोस्त छत पे चिल्लाकेबुलाता है,तो लगता है इंसान हूँ मैं.“ऑनलाइन फ़ूड” से अलग जब,खाऊ गली से गुज़रते ज़लेबी हलवाईमहकाता है,तो लगता है इंसान हूँ मैं.डिस्काउंट कूपन और कार्डकी उहापोह में,जब मां को मारवाड़ी से २रुपये बचाता देखता हूँ,तो लगता है इंसान हूँ मैं.अगल बगल रह के भी फोन करनिपट

2

और, लौट आई टीटू की दीदी | समाज का चलचित्र ६-वर्ष के बालक की आँखों से

29 जनवरी 2016
0
5
0

टीटू अपनी दीदी को खोज रहा है, जो शायद किसी "सीक्रेटमिशन" पे गयी हैं. उसके बाल मन की कल्पनाशीलता को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है इस कहानी में. हाँ, समाज का दर्पण और उसके बन्धनों का खाका खीचते हुए एक सन्देश देने की कोशिश की गयी है, पर रचनात्मक और गैर-टीचर अंदाज़ में. अगर आपको लगे की शायद ऐसा हमारे

3

सांस बन कर रहो !

14 फरवरी 2016
0
3
0

<!--[if gte vml 1]><v:shapetype id="_x0000_t75" coordsize="21600,21600" o:spt="75" o:preferrelative="t" path="m@4@5l@4@11@9@11@9@5xe" filled="f" stroked="f"> <v:stroke joinstyle="miter"></v:stroke> <v:formulas> <v:f eqn="if lineDrawn pixelLineWidth 0"></v:f> <v:f eqn="sum @0 1 0"></v:f> <v:f eqn=

4

सफ़ेद के रंग हज़ार ! --- अजी हाँ! होली तो हर बार खेलते हैं, या न खेलने का नाटक करते हैं. हमने भी इस बार रंगों के साथ 'शब्दों' में भी होली खेल दी है.

23 मार्च 2016
0
3
0

5

नहीं कोई “Open Letter”, है तो बस एक “बंद चिट्ठी”

29 मई 2016
0
1
0

नहीं कोई “Open Letter”, है तो बस एक “बंद चिट्ठी”अरे पगली!जब बाप बेटे से, प्यार प्यार से, कुछ लोग और कुछ लोगों से आपस में कम और ‘सोसाइटी’ से ज्यादा जता रहे हैं,की वो कितना प्यार करते हैं,‘ईमेल’ से हो रहे इस मेल के बीच,मोबाइल में रखे हजारों ऑफर,और ‘शेयर’ हो रहे ‘सोशल पोस्ट’ के साथ, जज़्बात और उससे भरे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए