दोस्तों, पहले के मुकाबले इंसानों की लाइफ में एकदम से रैपिड बदलाव आ चुका है| आज के इस दौर में आपके द्वारा की गई एक भी गलती आपकी लाइफ की नैया को डूबा सकती है| गलतियों में भी कुछ गलतियां ऐसी होती है जो हर इंसान पर लागू होती है| यह कुछ ऐसी गलतियां होती है जो सुनने में तो बहुत सीधी और सिंपल सी लगती है पर एक्चुअल में इनका bad इंपैक्ट इतना बड़ा होता है कि आप पूरी लाइफ पछतावा करते रहोगे कि, "शायद यह गलती ना की होती, तो आज जिंदगी में कितनी सफल होती"|
वैसे भी गलतियां यंग एज में ज्यादा होती है| इसलिए दैनिक जीवन की कुछ गलतियां बताने जा रही हूं जिनको अगर आपने अच्छी तरह से टाइम पर टैकल कर लिया तो समझ लीजिए कि आप की लाइफ बदल सकती है|
पहली गलती - खुद के पैशन को ना पहचानना
विदाउट एनी पैशन अ पर्सन इज लाइक अ कार विदाउट एनी इंजिन. मतलब आप किसी काम के नहीं| आप जहां पर पहले थे अभी भी आप वहीं पर हो और अगर अभी भी बहुत देर होने से पहले अपने पैशन को नहीं पहचाना तो आप आगे भी यहीं पर ही रहोगे| डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जिंदगी में तो हालात इतने ज्यादा खराब थे कि अगर वह वही के वही हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते तो शायद जीन कलाम सर को हम आज जानते हैं उनको कभी हम देखी नहीं पाते| उनके किए गए महान कामों को कभी विटनेस ही नहीं कर पाते| यह उनका पैशन ही था जिसने कलाम सर को एक कॉमन मैन से देश के सबसे महान साइंटिस्ट में से एक और देश के राष्ट्रपति बनने का सफर तय करवाया| तो दोस्तों, आज ही खुद को पहचानो, आप में कौन सा काम करने का या कुछ करने का पैशन छुपा हुआ है| उसे ढूंढो और उसी पैशन के साथ आगे बढ़ो| देखना, कामयाबी एक दिन आपके कदम चूमेगी|
दूसरी गलती - लाइफ में कोई गोल ना बनाना :
दोस्तों, लाइफ में कुछ करने का या बनने का कोई गोल ही नहीं होगा, आपको क्या करना है यह पता ही नहीं होगा, तो उस काम को करने का जोश या पैशन कैसे आ पाएगा? 'गोल' यानी 'लक्ष्य'. एक ऐसी चीज है जो लाइफ के हर मूमेंट पर होनी जरूरी है| अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप का गोल यह होना चाहिए कि, मुझे खूब मेहनत करके नॉलेज हासिल करना है और जिंदगी में उसे अच्छे काम करने के लिए इस्तेमाल करना है| कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो गोल तो सेट करते हैं पर उनका गोल कुछ इस तरह काम करता है कि वह अपने आप अपनी लाइफ को एक अच्छे रास्ते पर ले जाने के बजाय खाई में ढकेल देते हैं| जैसे ज्यादातर स्टूडेंट्स रट्टा मार कर पढ़ाई करते हैं| उस वक्त एग्जाम में मार्क्स तो अच्छे आ जाते हैं पर आगे चलकर नॉलेज की कमी से वह कुछ कर ही नहीं पाते और एक जिंदगी भर असफल बन जाते हैं| इसलिए रैंचो बाबा कहते हैं कि," बच्चा, काबिल बनो काबिल, कामयाबी साली झक मारकर तुम्हारे पीछे चली आएगी"|दोस्तों, लाइफ में क्या करना है इसके लिए एक गोल सेट करो और काबिल बनने के लिए ना की एक असफल बनने के लिए|
तीसरी गलती - सोचना पर एक्शन नहीं लेना :
बहुत से लोग लाइफ में क्या करना है इस पर सोच विचार करते रहते हैं और कुछ कर नहीं पाते शायद उनके मन में डर रहता होगा कि, अगर यार यह चीज करूंगा और फेल हो जाऊंगा तो क्या होगा? अरे भाई, सोचना बंद कर दो और बस कर डालो| उसमें अगर फैलियर भी हाथ लगा तो आपके लिए फायदेमंद ही है क्योंकि अगली बार अगर आप उस चीज को करने के लिए जाओगे तो आपके पास इतना एक्सपीरियंस आ चुका होगा कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं और आप उस काम में सफल हो पाओगे|
चौथी गलती - जिंदगी भर बिजनेस करने से डरना :
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं -
१. जिनको सामान्य सी लाइफ बितानी है उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कुछ बड़ा मिले या ना मिले| जो कुछ भी उनके पास है वह उसी में खुश रहते हैं| अब देखिए ऐसे लोगों के लिए मैं कुछ नहीं कर सकती क्योंकि यह लोगों को ऐसी ही जिंदगी पसंद है|
२. दूसरे टाइप के लोग जिन्हें कुछ बड़ा करना है| सामान्य लोगों से बेहतरीन लाइफ एंजॉय करनी है| लेकिन अभी भी बिजनेस की दुनिया में कदम रखने के लिए घबरा रहे हैं और सामान्य सी जिंदगी जी रहे हैं| अगर आपको एक आलीशान सी जिंदगी जीनी है तो बिजनेस ही एकमात्र ऐसी फील्ड है जो आपको दुनिया भर की आलीशान चीजें लाकर दे सकता है| अगर आप इस बात से डर रहे हो कि नुकसान हो जाएगा तो भाई, आपने वह डायलॉग तो सुना ही होगा, "रिस्क है तो इश्क है"| हां, अगर आपको रिस्क भी नहीं लेना और आप कुछ टाइम के लिए बिजनेस से जुड़ा नॉलेज गेन कर सकते हो जिससे आपको बेसिक एक्सपीरियंस भी आ जाएगा कि बिजनेस की दुनिया में क्या करने से फायदा होगा और क्या करने से नहीं| बस आप यूं समझ लीजिए, अगर आपको कुछ आपकी एक्सपेक्टेशन से ज्यादा बड़ा करना है तो बिजनेस में उतरना आपकी नेसेसिटी है|
पांचवी गलती - एंटरटेनमेंट में वक्त बर्बाद करना :
दुनिया की सबसे कीमती चीज क्या है? क्या पैसा सोना हीरा यह दुनिया की सबसे कीमती अनमोल चीज है? - "नहीं"| ' टाइम', 'वक्त', 'समय' दुनिया की सबसे अनमोल चीज है| मैंने जब से टाइम के मोल को जाना है तब से हर वक्त मुझे घड़ी की टिक टिक सुनाई देती है| ऐसा भी नहीं कि मैं एंटरटेनमेंट नहीं करती, मौज मस्ती करती हूं पर उसी टाइम को ध्यान में रखते हुए मैंने हर काम का एक टाइम सेट किया हुआ है जिसे कोई भी काम पेंडिंग नहीं रहता| वरना आजकल के बच्चों को तो आप देखते ही हो मोबाइल पर सुबह बैठते हैं| इसी चक्कर में शाम कब हो जाती है पता ही नहीं चलता| और इसी तरह उनको यह भी नहीं पता चलता कब इतने दिन निकल गए, दिन से महीने और महीनों से कई साल निकल गए| जब तक realiase होता है तब तक चिड़िया पूरे खेत को उजाड़ कर चली गई होती है| इसलिए टाइम के मूल्य को समझो| गया हुआ समय कभी वापस नहीं आता| टाइम का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना आज ही सीख लो|
छठी गलती - अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखना :
दोस्तों, ऐसा कहा गया है कि जिस इंसान के पास अच्छा स्वास्थ्य नहीं उसके पास सब कुछ हो कर भी कुछ नहीं| मतलब अब तक मैंने जो भी कुछ बताया वह सब बेकार है, अगर आप अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे रहे हो| बिजनेस कर लिया, पैसा भी कमा लिया| उसका क्या फायदा अगर आप खराब सेहत की वजह से संतुष्ट ही नहीं हो| लाइफ को एंजॉय ही नहीं कर रहे हो| कुछ कर गुजरने का पैशन है, पर आपकी सेहत ही अच्छी नहीं है, वह आपका साथ ही नहीं दे रही तो उस काम को करने में आपका ध्यान भी नहीं लग पाएगा| इसलिए सबसे ज्यादा महत्व अपने स्वास्थ्य को दीजिए,बाकी चीजें बाद में| तो दोस्तों, आप खुद से पूछो कि, सही में आप अच्छा कर रहे हो क्या? क्या सही में आपकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा है? या इन सब के पीछे आप खुद को धोखा दे रहे हो? गलतफहमी पाल रहे हो? या सिर्फ गलतियों पर गलतियां किए जा रहे हो? और उनसे कुछ सीख ही नहीं पा रहे हो? क्योंकि, आपका मन बहुत चंचल है| अगर आप सही में ऐसी गलतियां कर रहे हो तो यह आपको चैन से बैठने नहीं देगा| इसलिए, आज क्या, अभी अपनी गलती को सुधारो और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ो|