कल तुमसे मिलना था ,लेकिन मिल ना पाए !
पास थे तेरी गलियों में ,लेकिन घर तक आ ना पाए !!
दूर से ही सही लेकिन देखने की ख्वाइश थी मेरी , जो पूरी कर ना पाए !
कुछ कहना था तुमसे ,लेकिन कह ना पाए !!
फूल हाथ में लिए दूर खड़े थे हम, जो तुम को दे ना पाए !
फूल जैसे हम खिल ना पाए ,कल तुमसे मिलना था जो मिल ना पाए !!
हम कल घूमे पुरे तेरे नगर में ,लेकिन तुझसे मिल ना पाए !
अफ़सोस रहेगा ता ज़िन्दगी, तुझसे मिलना था लेकिन मिल ना पाए !!