7 फरवरी 2022
47 फ़ॉलोअर्स
D
जब कोई जुदा होता है,कहीं और फिदा होता है।देकर अपनी खुशियाँ, वो भी गुमशुदा होता है।बस राहें अलग हो जाता है,लेकिन यादें आते रह जाता है।
हमें सब ने समझा ये बेचारा है। हमें सबने समझा ये आवारा है।पर हमे कोई जाना ही नही,लोंगो ने बस इसी नाम से पुकारा है।।🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मदद करना हमारी जिम्मेदारी है, शिकायत करना उनकी बीमारी है। रखना है ख्याल सबका हमारी,जिंदगानी है।इसके बिना नही मेरी कोई कहानी है।
जीतने के लिए हारना जरुरी है, खिलने के लिए अंकुरना जरुरी है।जिंदगी संवारने के लिए,मुसीबतों से अखरना जरुरी है।💐💐💐💐
यह गणतंत्र हमारा है,हम सब स्वतंत्र है।कितनों शूरवीरों ने दे कर,अपनी जान की कुर्बानी,भारत को स्वतंत्र कराया,तभी तो ये गणतंत्र हमारा है।हम सब स्वतंत्र हैं।।
बिजलीयाँ गिरकर जहाँ खाक हो जाते हैं,वही कितने घर नीलम हो के राख हो जाते हैं,साफ साफ क्यों नही कहते हो,कुछ बातें जिंदगी में इत्तफाक हो जाते हैं,जिसे हम समझ नही पाते हैं।।🌹🌹🌹🌹🌹
आपकी एक गलती आप,को सुधार भी सकता है।और कभी किसी को,उसे करने से रोक भी सकता है।बस उस गलती को आप दिल से,गलती समझ सकें तभी,वरना वो बढ़ते चला जाएगा।।
हमने तिनका तिनका जोड़, अपने प्यार का आशियाना, बनाया। पर शक की आंधियों,&nb
प्यार तो खुदा होता है,प्यार तो वफा होता है,प्यार तो प्यार होता है,ऐसा कहाँ होता है प्यार जुदा नही होता है,प्यार तो प्यार होता है।
तुम से मिलने की कुछ, न कुछ वजह,तो जरूर होगी जिंदगी में जो न तुझे पता न मुझे,हम एक दूजे से मिले थे। &nb
वो नूर हर दिल का, न कभी बुझेगा।वो दिल में आवाज, बन कर फिजाओं,में गुंजा करेगीं। ये वो नूर थी जो बुझ, &
इश्क का गुलाब जो,हमेशा खिल कर, 🌹 अपनी महक से फिजाओं,को
प्यार तो करो ❤ इजहार तो करो, ❤ दिल यूँ ह
हमेशा तेरा चॉकलेटी,साथ यूँ ही बना रहे। 🍫 आज भी चॉकलेट का, रेपर देखती हूँ तो,&nb
अगर किसी को तोहफा देना है, तो सोचना कुछ भी नही देना है, बस सब के लिए, &nb
हर कसौटी पर खुद को, तैयार रखें। हर मुश्किल से, जिंदगी के हर उतार -चढ़ाव,से कठनाईयों से पार,करने के लिए कसौटी पर, &nb
हम जो वादा किया वो जरूर निभाएंगे, हम रहें या नही वादे तो जरूर,निभायेंगे जो किये है लेकिन, कहना तो आसान नही है वक्त
जिंदगी हमसे बेशुमार प्यार करती है।लेकिन कभी हाले दिल, का इजहार नही करती है।जिंदगी हमसे बस प्यार, &nbs
आपके बलिदान को हर देशवासी याद रखेगाजब तक सांस चलेगी, आपका बलिदान हर,देशवासी को याद, आएगा।जब जब ये तारी
जिंदगी का साथ हमें हमेशा, देना होता है चाहे जिंदगी में, खुशी हो या गम,हमें तो जिंदगी का, साथ देना ही पड़ेगा न,
जिंदगी में किताब ही तो होता है।📚सबसे खूबसूरत तोहफा, 📚जिसे हम हमेशा सहेज कर रखते हैं।📚 बार बार पढ़ने के लिए।📚📚📚पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 📚📚
माँ वो होती है।❤जो बच्चों के हर सुःख,दुःख में साथ निभाती है।❤ माँ वो होती है।❤जो बच्चों की खुशी के, लिए खुशी खुशी,अपने घर आँगन को छोड़,कर वृद्धा आश्रम,चली जाती बिना कि
शीर्षक ---बच्चे उड़ने दो हवाओं में हमें भी,जीने दो कुछ पल हमें भी,मत लगाओ बंदिशे मुझ पर,मेरी मासूमियत पर,लौट के वो पल नही आयेंगे।करने दो कुछ शेतानियाँ हमें भी,चाह कर भी नही आएंगे वो पल,बचपन के