ये किताब इसमें कुछ कही और अनकही बातें जो दिल में रहती है पर कहना कितना मुश्किल होता है न तो बातें कुछ अनकही को क्यों न शब्दों में पिरो कर उन्हें कह दें तो कितना अच्छा लगता है न और वही कविता और शयरी में अगर शब्द ढल जाते हैं तो दिल की अनकही बातें कितना खूबसूरत सा लगता है। पुस्तक लेखन प्रतियोगिता में सम्मलित है ये। 🌹❤💐🙏❤