shabd-logo

डायरी 2022

25 मार्च 2022

17 बार देखा गया 17


डायरी,

ये बात तुम्हे पता है इन दिनों हमारा एक धारावाहिक चल रहा है "जाने कैसा ये इश्क है"। कई रीडर्स इसके घुमावदार मोड़ से निकलते हुए चकरा रहे हैं। तो सोचा इस अपडेट के बारे में थोड़ी सी हिंट दे देते हैं।

कहानी शुरू होती है बीस साल के प्रीत नाम के एक लड़के से जिसके पिता जब वो 14 साल का होता है तब दुनिया से विदा हो जाते हैं और उसकी मां बचपन में ही गुजर जाती है। रह जाते है तो बस वो और उसकी छोटी बहन तानी। 13 साल से अपनी मम्मा को स्वप्न में देखता  प्रीत अपनी मां के बेहद करीब होता है और उनके बारे के जानने को हमेशा से ही आतुर रहता है। हॉस्टल से घर आने के बाद प्रीत को पता चलता है उसके फादर डायरी लिखते थे। वह अपनी दादी और मासी से जिद करते हुए डायरी पढ़ना शुरू करता है और अतीत में झांकते हुए उसे अपने पेरेंट्स के संघर्षों को अनुभव करता है। अपनी मम्मा को जानते हुए प्रीत पाता है वे एक बेबाक, हिम्मती और निडर लड़की थीं जो पढ़ने के लिए आगरा से लखनऊ आई थीं। यहीं लाइब्रेरी में उनकी मुलाकात उसके फादर से हुई।

डायरी पढ़ते हुए उसे पता चलता है उसके फादर निजी लाइफ के संघर्ष के साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी बहुत संघर्ष कर रहे थे। उनके दो दोस्त थे जयेश, और रवीश। रवीश जहां उसके पिता का जिगरी दोस्त बनकर सामने आता जाता है वहीं जयेश एक सनकी और पागल डॉक्टर के रूप में निखरता है। इसी दौरान उसे पता चलता है अभिनव कुमार नाम के एक और किरदार के बारे में जो असल में उसकी मां के असमय मरने की वजह था। डायरी इस राज से भी पर्दा उठाती है उसके पापा कोई आम आदमी नही थे, और न ही वह आर्थिक रूप से इतना कमजोर है कि आराध्या नाम की लड़की उसकी बहन को हॉस्टल से निकलवा कर उन्हे सड़क पर ले आए।

अपने पिता के जयेश और अभिनव कुमार को सजा देने के फैसले के बाद उसे इस बात पर भी आश्चर्य होता है मरने के बाद भी उसकी मम्मा हमेशा उसके पापा से मिलने आती हैं। डायरी के कुछ पन्ने उसे बताते हैं उसकी एक और बहन है आराध्या नाम से जो वर्तमान में मुस्कान नाम से न जाने कहां है। जिसके बारे में सिर्फ उसके पैरेंट्स जानते थे। वहीं डायरी का अंत दिशा और रॉनी नाम के किरदारों की संदिग्ध हरकतों के साथ होता है जो उसके जेहन में कुछ सवाल छोड़ देता है।

कहानी वापस वर्तमान में आती है और प्रीत एक सीक्रेट एजेंट ऑफिसर के साथ जासूस के रूप में उभर कर सामने आता है। और लखनऊ में रॉनी को ड्रग्स सप्लायर के इल्जाम में सीक्रेटली किडनैप कर लेता है।

प्रीत को रॉनी के जरिए पता लगता है उसके पापा के साथ हुई दुर्घटना प्लांड थी। उसे खबर मिलती है युग और मिस्टर तलवार के बारे में। वह कुछ और राज पूछता तब तक रॉनी का भी मर्डर हो जाता है लेकिन उसका मन अशांत हो जाता है। वहीं वह लेखिका अमृता जी से मिलकर अपने फादर की डायरी को किताब में कनवर्ट के लिए मना लेता है। यहीं उसे पता चलता है उसके पिता की एक डायरी और है जिसे युग में छुपा कर रखी है। वह विजया को उसे पाने का आधार बनाता है। लेकिन फिर मिस्टर राजवंशी के एक बार फिर सस्पेक्ट पाए जाने पर वह विजया के जरिए उन तक पहुंचने की कोशिश में लग जाता है। प्रीत की मुंहबोली मासी चित्रा और प्रीत की फैमिली रवीश के इस सच से अनजान है आराध्या रवीश की डॉटर है। वहीं आराध्या के लिए रॉनी उसके फादर है जो कि मर चुका है। तानी की किडनैपिंग जयेश और विजया ने करवाई है जहां उसे अपने पिता के मर्डर के बारे में पता लगता है। आराध्या को प्रीत की दादी और चित्रा दोनो ही पसंद करती है और उसे गाइड करती हैं। विजया प्रीत और तानी को पसंद नही करती। वह प्रीत को अकडू और बदतमीज समझती है और आराध्या को उससे दूर रखने के लिए कांट्रेक्ट कमिटेड बाउंड के लिए कहती है।

ये थी अब तक की कहानी... बाकी रवीश कहां है, इसका जिक्र तो कहानी में पहले ही हो चुका है। चित्रा की बेटी त्रिशा, वह प्रीत और तानी को नापसंद करती है इसीलिए उनसे दूर अपने दादा दादिके पास रहती है।
अगर कोई और सवाल है आपके तो कमेंट बॉक्स में ड्रॉप कर सकते हैं आप ...। हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।


25/03/2022



– अपूर्वा सिंह


Abhira की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए