shabd-logo

एक सवेरा ऐसा होगा

21 नवम्बर 2023

7 बार देखा गया 7
दुःखों के बादल छोटेंगे जब,
सुख का सूरज आएगा,
एक सवेरा ऐसा होगा,
जब प्रकाश अँधकार को मिटायेगा। 

उम्मीदों के आशियाने में ,
जब कोई उत्साह का दीप जाएगा ,
एक सवेरा ऐसा होगा,
जो दिलों में जोश जगाएगा।

मनुष्य भाग्य के भरोसे जीना छोड़,
जब श्रम को हथियार बनाएगा,
एक सवेरा ऐसा होगा,
जो सफलता का सूरज लाएगा ।

दिलों की नफरत जब कम होगी,
जब मानव मानव के काम आएगा,
एक सवेरा ऐसा  होगा,
जो दिलों में प्यार जाएगा।

दमनकारियों के अत्याचार के विरुद्ध,
जब शोषित आवाज उठाएगा,
एक सवेरा ऐसा होगा,
जब अत्याचारियों का साम्राज्य मिट जाएगा ।

जब वर्गों में बँटा समाज न होगा,
हर कोई समान अवसर पाएगा,
एक सवेरा ऐसा होगा,
जब अमीर-गरीब का भेद मिट जाएगा।

धर्म की जब  स्थापना होगी,
पाप का नाश हो जाएगा,
एक सवेरा ऐसा होगा,
राम-राज्य जब आएगा।


PRATHAM BHALA की अन्य किताबें

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बहुत सुंदर लिखा है आपने 👌 आप मुझे फालो करके मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

24 नवम्बर 2023

1

इंतजार है हमें

28 अगस्त 2019
0
2
0

यूं तो आपके इंतज़ार में हमने कुछ इस तरह आँसू बहाया है रातों की नींद तो छोड़िये हमने दिन का चैन भी गवाया है देखा जो हमने आपको आप हमें पहली नज़र में ही भा गए नज़रों में कुछ इस तरह उतरे की सीधे दिल में समा गए देखा है हमने ज़माने को इश्क़ में धोखा खाते

2

ब्लैक

29 अगस्त 2019
0
1
0

काले रंग को बहुत से धर्म और प्रांतो के लोग अशुभ मानते है ।इसे अनहोनी अशुभ समाचार तथा अनिष्ट की आशंका से जोड़ जाता है ।इसे अंधकार निराशा,हार और बुराई का प्रतिक भी माना जाता है ।संक्षेप में कहुँ तो काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है ।परन्तु क्या काला

3

वो पिता है

1 सितम्बर 2019
0
3
1

ऊँगली पकड़कर जो हमें चलना सिखाते है,लड़खड़ाने पर सबसे पहले सँभालने वही आते हैप्यार तो करते है पर जताते कभी नहीं हम पे मरते है पर बताते कभी नहींहमारी खुशियों के लिए जो खुद को जलाते हैतकलीफ में तो होते है पर अपना दर्द छुपाते हैहमारा पेट भरने के लिए खुद भूखे सो जाते है ख

4

पानी

17 मार्च 2020
0
0
0

मछली जिसमे रहती है , जिसे अपना घर कहती है, जल ही है वो जीवनधारा ,जो हर नदी में बहती है । कभी बारिश की बुँदे बनकर पौधों की प्यास बुझती है इठलाती और बलखाती फिर वसुधा की गोद में समा जाती है ।शक्ति जिसकी अपार है ,समुद्री जीवों का जो

5

जी उठा पर्यावरण फिर से

26 अप्रैल 2020
0
0
0

सब प्राणियों को गुलाम बनाने वाले अब घरों में कैद बैठे हैं सबको आँख दिखाने वाले न जाने क्यूँ सहमे से रहते है । बेख़ौफ़ घूम रहे हैं वो जो कभी जंगलों में छिपे रहते थे, और उनका शिकार करने वाले वह शिकारी न जाने किसका शिकार बन बैठे हैं ।पर्यावरण

6

एक सवेरा ऐसा होगा

21 नवम्बर 2023
1
1
1

दुःखों के बादल छोटेंगे जब,सुख का सूरज आएगा,एक सवेरा ऐसा होगा,जब प्रकाश अँधकार को मिटायेगा। उम्मीदों के आशियाने में ,जब कोई उत्साह का दीप जाएगा ,एक सवेरा ऐसा होगा,जो दिलों में जोश जगाएगा।मनुष्य भा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए