shabd-logo

जी उठा पर्यावरण फिर से

26 अप्रैल 2020

389 बार देखा गया 389

सब प्राणियों को गुलाम बनाने वाले

अब घरों में कैद बैठे हैं

सबको आँख दिखाने वाले

न जाने क्यूँ सहमे से रहते है ।


बेख़ौफ़ घूम रहे हैं वो

जो कभी जंगलों में छिपे रहते थे,

और उनका शिकार करने वाले वह शिकारी

न जाने किसका शिकार बन बैठे हैं ।


पर्यावरण का मिज़ाज भी अब

कुछ बदला बदला लगता है

कुदरत का है ये कैसा करिश्मा

हर दिन सुनहरा लगता है।


बहता हुआ पवन का यह झोका

एक अलग सी ताज़गी जगा जाता है

नदियों में बहता हुआ साफ़ पानी

अब हम सब को नज़र आता है।


ख़ुशी में झूमता ये पर्यावरण

अब चैन की साँस ले रहा है

सदियों से इसे तड़पाने वाला

इंसान तड़पकर सह रहा है ।


बस इतना ही कहना चाहूँगा साहब

कुदरत का ये खेल बड़ा निराला है

जिसने भी उसे ग़ुलाम बनाना चाहा

वह सदा उसकी ताकत के सामने हारा है।


PRATHAM BHALA की अन्य किताबें

1

इंतजार है हमें

28 अगस्त 2019
0
2
0

यूं तो आपके इंतज़ार में हमने कुछ इस तरह आँसू बहाया है रातों की नींद तो छोड़िये हमने दिन का चैन भी गवाया है देखा जो हमने आपको आप हमें पहली नज़र में ही भा गए नज़रों में कुछ इस तरह उतरे की सीधे दिल में समा गए देखा है हमने ज़माने को इश्क़ में धोखा खाते

2

ब्लैक

29 अगस्त 2019
0
1
0

काले रंग को बहुत से धर्म और प्रांतो के लोग अशुभ मानते है ।इसे अनहोनी अशुभ समाचार तथा अनिष्ट की आशंका से जोड़ जाता है ।इसे अंधकार निराशा,हार और बुराई का प्रतिक भी माना जाता है ।संक्षेप में कहुँ तो काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है ।परन्तु क्या काला

3

वो पिता है

1 सितम्बर 2019
0
3
1

ऊँगली पकड़कर जो हमें चलना सिखाते है,लड़खड़ाने पर सबसे पहले सँभालने वही आते हैप्यार तो करते है पर जताते कभी नहीं हम पे मरते है पर बताते कभी नहींहमारी खुशियों के लिए जो खुद को जलाते हैतकलीफ में तो होते है पर अपना दर्द छुपाते हैहमारा पेट भरने के लिए खुद भूखे सो जाते है ख

4

पानी

17 मार्च 2020
0
0
0

मछली जिसमे रहती है , जिसे अपना घर कहती है, जल ही है वो जीवनधारा ,जो हर नदी में बहती है । कभी बारिश की बुँदे बनकर पौधों की प्यास बुझती है इठलाती और बलखाती फिर वसुधा की गोद में समा जाती है ।शक्ति जिसकी अपार है ,समुद्री जीवों का जो

5

जी उठा पर्यावरण फिर से

26 अप्रैल 2020
0
0
0

सब प्राणियों को गुलाम बनाने वाले अब घरों में कैद बैठे हैं सबको आँख दिखाने वाले न जाने क्यूँ सहमे से रहते है । बेख़ौफ़ घूम रहे हैं वो जो कभी जंगलों में छिपे रहते थे, और उनका शिकार करने वाले वह शिकारी न जाने किसका शिकार बन बैठे हैं ।पर्यावरण

6

एक सवेरा ऐसा होगा

21 नवम्बर 2023
1
1
1

दुःखों के बादल छोटेंगे जब,सुख का सूरज आएगा,एक सवेरा ऐसा होगा,जब प्रकाश अँधकार को मिटायेगा। उम्मीदों के आशियाने में ,जब कोई उत्साह का दीप जाएगा ,एक सवेरा ऐसा होगा,जो दिलों में जोश जगाएगा।मनुष्य भा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए