shabd-logo

Ep 1

31 अगस्त 2024

5 बार देखा गया 5
शाम के 7 बजे.....

अरोड़ा हाउस में आज काफी चहल-पहल थी पूरा अरोड़ा हाउस दूधिया रोशनी से जगमगा रहा था चारों तरफ रौनक बिछी हुई थी।।
क्योंकि आज अरोड़ा फैमिली की बड़ी लड़की तनीषा अरोड़ा की सगाई थी जिसके लिए पूरा अरोड़ा हाउस सजाया गया था।।
घर के अंदर सभी लोग सगाई की तैयारी में लगे हुए थे तभी सुनीता अरोड़ा..(जो कि अरोड़ा खानदान की सबसे सीनियर सिटीजन थी जिनकी उम्र लगभग 80 साल के आसपास रही होगी वो अरोड़ा हाउस के ओनर दीपक अरोड़ा की माता जी थी)

सीढ़ियों से उतरते हुए नीचे हॉल में आती है और कहती है
"" अरे...किसी ने वरुण को अभी तक फोन लगाया कि नहीं सगाई का वक्त होने वाला है लड़के वाले किसी भी समय अरोड़ा हाउस पहुंचते ही होंगे ऐसेमें होने वाली दुल्हन के भाई का होना घर में जरूरी है""
उनकी बात का जवाब देते हुए मालिनी अरोड़ा ..(जो की दीपक अरोड़ा की पत्नी थी और वरुण की मां )
""मां जी आपको तो पता है आपका पोता किसी की सुनता कहां है उसे मैं ने शाम को ही मना किया था कि आज बहन की सगाई है तो कम से कम आज फुटबाल प्रैक्टिस के लिए मत जा ""
"लेकिन वो कहां किसी की बात मानने वाला है बस अपने मन की ही करता है अब देखिए यहां सगाई का मुहूर्त शुरू होने ही वाला है लेकिन साहबजादे का कही अता पता नहीं है ""

दूसरी तरफ वरुण अरोड़ा जो को अपनी फुटबाल प्रैक्टिस खत्म होने के बाद घर के लिए निकल चुका था।।
उसकी कार तेजी से रोड पर भाग रही थी अभी अरोड़ा हाउस पहुंचने में करीब आधा घंटा और लगना था क्योंकि अरोड़ा हउस शहर से थोड़ा आउटर में बना हुआ था।।
वरुण कार ड्राइव कर रहा था कि अचानक से रोड पर धीरे-धीरे कोहरा सा छाने लगता है।।
 हालांकि अभी थोड़ी देर पहले ही बारिश हुई थी जिसके कारण मौसम में थोड़ी ठंडक भी आ गई थी और चारों तरफ कोहरे ने अपने पैर पसार लिए थे ।
अरोड़ा हाउस जाने वाला रास्ता थोड़ा सुनसान भी था और रोड के दोनों तरफ हल्की-हल्की झाड़ियां उस रोड को और सुनसान बना देती थी।।
वरुण गाड़ी के वाइपर चालू करता है जिससे गाड़ी का शीशा थोड़ा साफ होता है और वरुण को रास्ता देखने में आसानी हो जाती है।।
 वरुण गाड़ी थोड़े धीरे ही ड्राइव कर रहा था क्योंकि कोहरे के कारण उसे ज्यादा दूर तक का रास्ता क्लियर दिखाई नहीं दे रहा था।।
वरुण धीरे-धीरे कर ड्राइव करते हुए आगे बढ़ ही रहा था कि तभी उसकी नजर अचानक रोड के किनारे खड़ी एक गाड़ी पर पड़ती है ।।
दूर से देखने में लग रहा था कि शायद वो गाड़ी बंद पड़ी है वरुण सोचता है हो सकता है गाड़ी अचानक से यहां पर आकर खराब हो गई हो जिसके कारण गाड़ी के ओनर ने गाड़ी रोड के किनारे खड़ी कर दी है।।
लेकिन जब वरुण गाड़ी के पास से क्रॉस हो रहा होता है तब उसकी नजर अचानक गाड़ी के सामने खड़ी एक लेडिस पर पड़ती है ।।
जिसने ब्लैक कलर की साड़ी पहन रखी थी और उसके बाल काफी लंबे और खूबसूरत दिखाई दे रहे थे ।।
हालांकि वरुण को उस लड़की का चेहरा नहीं दिखाई देता क्योंकि वो रोड की दूसरी तरफ मुंह करके खड़ी हुई थी।।

 लेकिन पीछे से भी देखने में भी वरुण को ये एहसास हो रहा था कि वो लड़की काफी खूबसूरत होगी।।
 क्योंकि ब्लैक साड़ी में उस लड़की का बदन सोने की तरह चमक रहा था।।
मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बहुत सुंदर लिखा है आपने 👌👌 आप मेरी कहानी प्रतिउतर और प्यार का प्रतिशोध पर अपनी समीक्षा और लाइक जरूर करें 🙏🙏🙏

6 सितम्बर 2024

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय, सशक्त लिखा है आपने बहन 😊 कृपया होम पेज पर मेरी कहानी कचोटती तन्हाइयां के सभी भागों पर अपना लाइक देकर आभारी करें 😊🙏

1 सितम्बर 2024

1
रचनाएँ
चारूलता.....एक डायन की प्रेम कहानी
0.0
आज आप लोगों के सामने जो कहानी में प्रस्तुत करने जा रही हूं यह कहानी है चारुलाता की जो की एक डायन थी ।। और करीब 100 साल बाद वह दोबारा लौट कर आई है अपने अधूरे प्यार को पूरा करने के लिए।। क्योंकि वरुण ही था पिछले जन्म में चारुलाता का प्यार लेकिन इस जन्म में वरुण के जीवन में अमाया है जिससे वो बेहद प्यार करता है। और अमाया एक ऐसी लड़की है जिसे अपने प्यार और अपने कान्हा जी पर पूरा विश्वास है वो सच्चे मन से कान्हा जी की भक्ति करती है ।। लेकिन दूसरी तरफ चारुलाता जो कि अपने कई विधाओं से पिछले जन्म में भी वरुण को पाना चाहती थी और वरुण के इस जन्म में भी डायन बनकर उसका पीछा कर रही है तो क्या होगा इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी का अंजाम जानने के लिए इस कहानी का हर एपिसोड पढ़िए।।

किताब पढ़िए