आज कल के समय मे साझा संकलन काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ऐसे में लोग कई लेखकों से रचनाएँ लेकर उनको एक पुस्तक का रूप देते हैं जिससे हर लेखक को ज्यादा मूल्य भी नही पड़ता और जो साझा संकलन करता है वह भी कमाई कर लेता है मतलब दोनों पक्षों का फायदा।
यदि आप अपने साहित्यिक मंच चलाते हैं और उससे कोई साझा संकलन प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो शब्द.इन आपके साझा संकलन का मुफ्त प्रकाशन के साथ ही साथ अमेज़न और फ़्लिपकार्ट पर मुफ्त लिस्टिंग भी करेगा।
Shabd.in : Books, Articles and Writers एक मात्र ऐसा प्लेटफार्म है जो साझा संकलन मुफ्त में प्रकाशित करता है । यही नही आपके संकलन को मुफ्त आईएसबीएन और अमेज़न तथा फ़्लिपकार्ट पर लिस्ट भी फ्री में करता है।
आप लेखकों से कोई भी मूल्य लें पर आपका संकलन आपके साहित्यिक मंच के नाम पर मुफ्त में पेपरबैक में आईएसबीएन और अमेज़न तथा फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के साथ प्रकाशित होगा ।
जैसा कि आप सब जानते हैं शब्द.इन लेखकों को समर्पित मंच है अतः इसका उद्देश्य साहित्य की सेवा में लगे मंचों के एडमिन को अधिक लाभ पहुचाना है ।
फिर देर किस बात की अपने मंच का साझा संकलन प्रकाशित करवाइए शब्द.इन से ।
अधिक जानकारी के लिए +919559421461 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट https://shabd.in पर सम्पर्क करें|