शब्द.इन पर अपनी रचना लिखने के लिए सबसे पहले आपको साइनअप करना होगा. साइनअपका प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको एक किताब बनानी होगी या फिर आपके नाम से ही एक डायरी क्रिएट होगी। उसपर आप अपनी कोई भी रचना लिखकर, उसमें टैग सिलेक्ट करके प्रकाशित कर सकते हैं।
इस तरह खोलें शब्द.इन पर अकाउंट
शब्द.इन के एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाकर आप अपना नया अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए आपकी ईमेल आईडी,फोन नंबर या फिर आप डायरेक्ट गूगल अकाउंट से भी अकाउंट बना सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक से भी डायरेक्ट अकाउंट खोला जा सकता है।
कैसे लिखें पहला लेख?
अपनी रचना लिखने के लिए आपको सबसे पहले लिखिए पर जाना होगा, यहां पर अगर आपकी किताब बनी है तो अपनी रचना लेख पर जाकर लिखिए। या फिर उस मुद्दे पर किताब बनाकर लिखिए जिसपर आप लिखना चाहते हैं।