शब्द .इन एक सेल्फ पब्लिशिंग प्लेटफार्म है | जो आपको कम दामों में पुस्तक को पेपरबैक में प्रकाशित करने का मौक़ा देता है|
शब्द. इन की सेल्फ पब्लिशिंग सेवा कैसे काम करती है ?
शब्द. इन की सेल्फ पब्लिशिंग सेवा का विकल्प चुनते ही आपकी पूर्ण मार्क की हुई किताब का पेपर बैक संस्करण भी बिक्री केलिए उपलब्ध हो जाता है |
अपनी किताब सेल्फ पब्लिशिंग केअंतर्गत कैसे छपवाएं ?
शब्द.इन में आप अपने द्वारा प्रकाशित किताब को पेपरबैक में प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्लेटफार्म पर अपनी पुस्तक प्रकाशित करते समय निम्न स्टेप का अनुसरण करना होगा|
स्टेप 1:
इसके लिए सबसे पहले आपको लिखिए विकल्प पर क्लिक करना होगा जहा आपको नयी किताब बनाएं पर क्लिक करना होगा |
स्टेप 2: -
नयी किताब बनाये विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का इंटरफेस मिलेगा|
इस पेज पर आपको किताब का विवरण(शीर्षक,सारांश,कवर फोटो ,किताब का प्रकार और किताब का विषय) लिखकर अगला चरण पर क्लिक करना होता है|
इस पेज पर आपको अपनी पुस्तक के मूल्य निर्धारण और पेपरबैक में प्रकाशित करने से जुडी सेवाओं के विकल्प मिलेंगे , जो निम्न हैं :-सर्वप्रथम आपको अपनीपुस्तक का मूल्य तय करना अनिवार्य है जिसके लिएआप सशुल्क पर क्लिक करेंगे| यहां आप किताब की कीमत और तय फ्री अध्यायों कीसंख्या तय करनी होती है|
उसके नीचे आपको क्या आप इस पुस्तक को प्रिंट मे भी उपलब्ध कराना चाहते हैं? विकल्प मिलेगा जिसको हां करना होगजिसमे आपकोहोगा यहां आपको कुछ अतिरिक्त सेवाएं दिखेंगी जिनको आप सुविधा अनुसार ऐड कर सकतेहैं और उस अनुसार आपकी कीमत पुस्तक की तय कीमत और प्रकाशन शुल्क के साथ जुड़ती जायेगी
इसके बाद आपकोप्रकाशित कीजिये पर क्लिक करके अगले पेज पर जाना होगा|
स्टेप 3:-
अगला पेज आपके ऑर्डर की डिटेल्स का है उसस पहले आपकोअनुबंध को स्वीकरना होगा|
यहां आप डिटेल्स भरकर प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करेंगे जो आपको पेमेंट पेज पर ले जायेगा और आपकी पेपर बैक रिक्वेस्ट हो जाएगी|
यहां आप डिटेल्स भरकर प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करेंगे जो आपको पेमेंट पेज पर ले जायेगा और आपकी पेपर बैक रिक्वेस्ट हो जाएगी|
पुस्तक प्रकाशन के कितने पैकेज हैं? उसकी धनराशि कितनी है?
पैकेज -: लेखक गण के पुस्तक प्रकाशन हेतु वर्तमान में हमारे पास दो पैकेज है।
स्टैंडर्ड पैकेज २९०० रू० -: इस पैकेज में हम आपके पुस्तक की मुख्य व अंतिम पृष्ठ तैयार करते हैं। यह पृष्ठ लेखक के पसंद के अनुरूप ही डिजाइन किया जाता है। आपके पुस्तक को पेपरबैक व ई बुक में प्रकाशित करते हैं तथा शब्द मंच पर आपकी पुस्तक को सतत उपलब्धता प्रदान करते हैं।
प्रीमियम पैकेज ८९०० रू० -: इस पैकेज में हम आपके पुस्तक की मुख्य व अंतिम पृष्ठ तैयार कर, आपके पुस्तक को पेपरबैक व ई बुक में प्रकाशित करके आईएसबीएन नंबर व शब्द मंच, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग प्रदान करते हैं। साथ ही कोरियर के माध्यम से 5 प्रतियां आप तक पहुंचाते हैं। इस तरह इस पैकेज में हम आपको स्टैंडर्ड पब्लिशिंग की सभी सुविधाएं प्रदान करते हैं।
अब देर किस बात की करिये अपने सपनों को साकार के साथ |
लेखकों को समर्पित मंच |