जब आप होम पेज में नीचे की तरफ आते है तो सबसे पहले आप सबको प्रसिद्ध किताबें (पेड/फ्री) दिखाई देती हैं उसके बाद नयी प्रकाशित(पेड/फ्री) किताबें दिखाई देती हैं |
परन्तु यहां आपको शब्द पर प्रकाशित सभी किताबें नही दिख पाती अतः शब्द पर सभी किताबें एक साथ देखने के लिए आपको जस्ट नीचे स्क्रोल करने पर कैटेगरी के आधार पर सभी किताबें देखने को मिलेंगी |
यहां आपको किताबों की कैटेगरी देखने को मिलती है |
(हॉरिजॉन्टल स्क्रोल करने पर) जानकारीआपको जिस कैटेगरी की किताबें देखनी हों आप उस पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही उस कैटेगरी की टॉप बुक्स ओपन होती है पर अगर आप को उस कैटेगरी की सभी किताबें देखनी हो तो उसके नीचे एक ऑप्शन आएगा और किताबें देखें |
जिस पर क्लिक करते ही आपको उस कैटेगरी की सभी किताबें दिखेंगी और आप अपनी मनचाही पुस्तक पढ़ सकते हैं |