सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर shabd.in का एप डाउनलोड करें। अथवा हमारी वेबसाइट https://shabd.in पर जाएं। नए यूजर तीन तरीके से रजिस्टर कर सकते हैं जो निम्न हैं |
1. ईमेल का प्रयोग करके :-
लॉगिन विंडो पे बिल्कुल नीचे अकाउंट बनाइए पर क्लिक करना होता है | उसके बाद कुछ इस तरह की विंडो ओपन होती है |
इसमें नाम, ईमेल ,पासवर्ड डालकर नियम शर्तों को पालन करके रजिस्टर करें पर क्लिक करते ही नया अकॉउंट बन जाता है |
2. आप सीधे गूगल अकाउंट से लॉगिन लगा सकते हैं
लॉगिन विंडो पर G का सिंबल पर क्लिक करने पर आपके फोन पर मौजूद सभी गूगल अकॉउंट शो होते हैं जिसपर आप क्लिक करके शब्द.इन पर रजिस्टर कर सकते हैं |
3. आप सीधे फेसबुक आईडी से लॉगिन लगा सकते हैं.
लॉगिन विंडो पर F का सिंबल फेसबुक से लॉगिन के लिए होता है इसपर क्लिक करने पर आपको फेसबुक का आईडी पासवर्ड डालना होता है जिससे आपका अकॉउंट शब्द.इन पर बन जाता है |
साइन अप करने के बाद आपको अकाउंट की डिटेल देनी होती है, आप शब्द.इन के परिवार का हिस्सा बन जाएंगे.