shabd-logo

गम की बरसात

27 नवम्बर 2021

12 बार देखा गया 12
दिल इश्क़ में है यारो जरा सम्भल कर 
वरना यार के हसने पे इतनी बारिश नही होती 
सच तो ये है यारो जग मेरा गम में है
वरना बरसता की बूँदों में अश्रु सी खारियत नही होती ।।

किसी का लुटा किसी का तबाह हो गया
यहाँ कुछ शख्सों का साथ इकला रह गया
तन्हा बैठ कर रोया मेरा यार गम की बरसात में
तभी तो कहूँ ऐसे कैसे बरसात का पानी खारा हो गया ।।

खारापन है कुछ रिश्तों में पहले जैसी अहमियत नही
दिल टूट कर बिखर रहे हैं वो पहले जैसी रुखसत नही
और अभी भी संस्कृति खोई नही हमने जरा सम्भल जाओ
गरबान में कोई ताँक झाँक करें ऐसी किसी की हिम्मत नही ।

                   ꪑ𝕣-ꫀꪑꪮ𝕥ⅈꪮꪀꪖꪶ 





article-image

ꪑ𝕣-ꫀꪑꪮ𝕥ⅈꪮꪀꪖꪶ की अन्य किताबें

3
रचनाएँ
ꪑ𝕣-ꫀꪑꪮ𝕥ⅈꪮꪀꪖꪶ
0.0
अहसासों का एक ऐसा गहरा समुद्र जो अनन्त गहराई तक जाता है , आप इसको जितना दिल से लगाओगे इसमे डूबते चले जाओगे ।। प्यार को अथाह भव्य श्रृंगार से सवारने का प्रयत्न किया है ।।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए