shabd-logo

गोधूली का इंतजार

8 सितम्बर 2022

19 बार देखा गया 19



       गोधूली के समय सब कुछ सुहाना लगने लगता है ।
पत्नी को अपने पति के घर आने का इंतजार रहता है कि वो आयेगे तो उनके साथ चाय की चुसकियो के साथ कुछ मिठी -मिठी बाते होगी  💞
       गोधूली की बेला में आकाश का रंग लाल हो जाता है । उसी से चरवाहों और पशु पक्षियों को आभास होता है कि अब शाम हो रहा है घर चलना चाहिए ।


         इस बेला में हर प्यार करने वाले को उन्हें अपने प्यार की शिद्दत से याद आती है । वो बस सूरज को डूबते हुए बहुत प्यार से देखते है और अपने प्यार को उस मध्म सी रोशनी में देखते है ।

      गोधूली का समय तब और अच्छा लगने लगता है।
जब सूरज घटाओं  से झाकता है और लालिमा बिखेरता है । यही एक ऐसी बेला है जब सबको अपने -अपने घर की याद आती है । सबको अपने घर जाने कि इच्छा होती है । सब एक चैन की नींद सोना चाहते है।

सबको एक नई सुबह का इंतजार रहता है ।
वो अपने कामों को दुगुणा जोश के साथ करना चाहते है । एक नई ताजगी के साथ अपनी दिनचर्या शुरू करना चाहते है । सूरज की नई किरण के साथ लोगो के जीवन में भी आशा की एक नई किरण जन्म लेती है । सबके जीवन मे खुशियाँ भर जाती है ।😊😊♥️🌹



★ ★ ★ ★ ★

अगर कुछ गलती हुई हो तो क्षमा कीजिएगा और बताईगा जरूर की क्या गलती हुई है।🙏🏻🙏🏻🙏🏻


प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत खूबसूरत व सत्य लिखा आपने 😊🙏

19 सितम्बर 2022

रिया सिंह सिकरवार " अनामिका "

रिया सिंह सिकरवार " अनामिका "

22 सितम्बर 2022

बहुत बहुत धन्यवाद आपका मैम🙏🏻😊😍🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫

1
रचनाएँ
गोधूली का इंतजार
0.0
गोधूली के समय सब कुछ सुहाना लगने लगता है ।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए