सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में वडोदरा के आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक ओवर में पांच छक्के और एक चौका ठोक कर अपने खाते में 34 रन जोड़े। इस ओवर में दिल्ली के बोलर आकाश सूदन ने कुछ अतिरिक्त रन भी दिए। कुल मिलाकर इस ओवर में 39 रन बने जो कि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले स्कॉट स्टाईरिस के ससेक्स के लिए 2012 में बैटिंग करते वक्त एक ओवर में 38 रन बने थे।
लेकिन हार्दिक पंड्या का यह शानदार प्रदर्शन भी उनकी टीम को दिल्ली के आगे 5 विकेट से मात खाने से नहीं रोक सका। इसके साथ ही दिल्ली ने इस टूर्नामेंट में अब तक के अपने सब मैच जीतने के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पंड्या ने वड़ोदरा के लिए बैटिंग की पारी के आखिरी से पहले ओवर में ये धुआंधार बैटिंग की। पंड्या ने अपनी नाबाद पारी में 51 गेंदों पर 81 रन बनाए।
बता दें कि हार्दिक पंडया का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की टी-20 टीम में हुआ है।
वडोदरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए। दिल्ली की टीम ने इस स्कोर को 19.3 ओवर में पार कर लिया। इसमें नीतीश राणा की हॉफ सेंचुरी का अहम योगदान रहा। राणा ने 29 गेंदों में 53 रन बनाए।
news24online के हवाले से...