दोस्तों आज शायरी के बारे में कुछ लिखने जा रहा हूँ कि "क्या होती है शायरी...?
दोस्तों कॉपी-पेस्ट करो तो 2D की तरह, आसान होती है शायरी,
पर ऐ-दोस्त दिल से कहूँ, तो 3D की तरह जानदार होती है शायरी,
अपने प्रियतम को अपना प्यार समझाने का, सुपरफास्ट 10G नेटवर्क है शायरी,
किसी भी गर्ल्स को इम्प्रेस करने का, सुपरफास्ट बॉडी स्प्रे होती है शायरी,
आपके स्टेटस पे ढेरो कमेंट या लाइक दिला दे, ऐसी ही तो होती है ये शायरी,
है ना...?
दोस्तों दो-चार शब्दों को जोड़ने से, ऐसे ही नही बन जाती है शायरी,
प्यार करने वालो से पूछों, उनकी बातें ही तो होती है शायरी,
अरे यार हर किसी के मुह से, ऐसे ही थोड़ी न निकल जाती है शायरी,
ऐ-दोस्त अगर तुम दिल से सोचोगे तो अपने-आप बस निकलती रहेगी शायरी,
है ना...?
कोई अगर हमसे रूठ जाये तो उसे मना लो, ऐसी है ये शायरी,
आसान सी भाषा में कहूँ तो अपनी गर्लफ्रेंड को मना लो, ऐसी ही है ये शायरी,
पर दोस्तों मेरी शायरी किसी को इम्प्रेस कर दे, ऐसी नहीं है मेरी शायरी,
मेरी शायरी किसी भी शायर से बहुत बुरी है, यारो ऐसी है मेरी शायरी,
दोस्तों कॉपी-पेस्ट करो तो 2D की तरह, आसान होती है शायरी........