अमेरिकी प्रांत हवाई की रहने वाली कैथरीन ब्राउन नाम की एक मॉडल ने अंडरवाटर एक्सरसाइज शुरू किया है। वह पानी के अंदर खास तरह की वेटलिफ्टिंग से लेकर एरोबिक्स आदि करती हैं। हाल ही में फोटोग्राफर जैसिका एन ने उनकी अंडरवाटर जिम की कुछ खास तस्वीरें निकाली हैं, जिन्होंने कैथरीन को मशहूर बना दिया है।
तस्वीरों में वह पत्थरों की मदद से वेटलिफ्टिंग कर रही हैं। कैथरीन का कहना है कि पानी में जिम के सामान को ले जाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में मैं वहां मौजूद भारी पत्थर जैसी चीजों से ही एक्सरसाइज कर लेती हूं। फोटोग्राफर जैसिका बताती हैं कि भले ये दिखने में काफी आसान नजर आता है, लेकिन ये बहुत ही मुश्किल काम है। कैथरीन सचमुच एक साहसी लड़की है जो लंबे समय से इस अंडरवाटर जिम में वर्कआउट कर रही है।