shabd-logo

हम और हमारा देवत्व

1 मार्च 2023

4 बार देखा गया 4

देवी देवता कोई विशेष नहीं है बल्कि हम ही हैं । हमें जीतने तत्वों का बोध होता है हम इतने तत्वों से बने देवी देवता हो जाते हैं । शरीर की मृत्यु पर पृथ्वी जल अग्नि और वायु तत्व तिरोहित हो जाते हैं और हम आकाश तक ही रह जाते हैं । क्योंकि आकाश तत्व के चार जटिल आयाम है इसलिए हम अपने ही आकाश तत्व के चार जटिल आयामों में विचार करते हैं और खो जाते है । यहां हम जैसा विचार करते हैं वैसा ही देखते हैं । दर्शन यही है । महत्वपूर्ण बात स्वयंम का बोध मात्र हैं । जब हम कोई विचार नहीं करते तब हमारा बोध प्रगाढ़ होता है और हमारा आकाश परम शांत होता है । सारी आध्यात्मिक क्रियाओं का मूल लक्ष्य यही है और इससे ही आपको आपके सामर्थ का पता चलता है।

हममें एक तत्वों से बने 5 प्रकार के देवी देवता, दो तत्वों से बने 10 प्रकार के देवी देवता, तीन तत्वों से बने 10 प्रकार के देवी देवता, चार तत्वों से बने 5 प्रकार के देवी देवता , पांचों तत्वों से बने एक प्रकार के देवी देवता ,अंधकार से बने देवी देवता और प्रकाश से बने देवी देवता हैं। कुल मिलाकर ३३ प्रकार के देवी देवता है । इन सभी से ऊपर हमारा परिपूर्ण बोध है । हमारा आकाश तत्व जबतक शून्य,अंधकारमय और प्रकाश से भरा है तबतक देवी देवताओं का ही प्रतीक हैं ।हमारे आकाश तत्व का शून्य जब परिपूर्ण बोध से विस्थापित होता है तभी हम सभी तत्वों और देवी देवताओं से उपर उठता है । हमारा आकाश तत्व सबसे जटिल तत्व है जिसके चार अलग-अलग द्विआयाम है । पहला आयाम द्विआयाम का है । दूसरा द्विआयाम अंधकार का है । तीसरा द्विआयाम प्रकाश का है और चौथा और सबसे महत्वपूर्ण द्विआयाम बोध का है ।

मूल तत्व पांच प्रकार के ही हैं और सभी देवी देवता में भी इनमे से एक वा एक से ज्यादा प्रकार के तत्व होते हैं। हमें पृथ्वी जल अग्नि वायु आकाश आदि तत्वों में से जिन जिन तत्वों का बोध नहीं होता हम उन तत्वों के प्रभाव से बाहर हो जाते हैं और इसलिए उन तत्वों से संबंधित देवी देवताओं के प्रभाव से भी बाहर हो जाते हैं । आकाश तत्व के शुन्य को अपने परिपूर्ण बोध से भर कर हम आकाश तत्व के एक द्विआयाम में उसके साथ एक हो जाते हैं ।

बिबेक जोशी की अन्य किताबें

1

जीवन और मेरी खोज

28 फरवरी 2023
1
0
0

हमारा जीवन स्वयंम में त्रिआयामिक आकाश तत्व का एक अंश है । इसके स्वयंम चार द्विआयाम है ।पहला द्विआयाम शून्यता का द्विआयाम हैं । यह जीवन को पृथ्वी तत्व से जोड़ता है ।दूसरा द्विआयाम अंधकार का द्विआयाम है

2

हम और हमारा देवत्व

1 मार्च 2023
0
0
0

देवी देवता कोई विशेष नहीं है बल्कि हम ही हैं । हमें जीतने तत्वों का बोध होता है हम इतने तत्वों से बने देवी देवता हो जाते हैं । शरीर की मृत्यु पर पृथ्वी जल अग्नि और वायु तत्व तिरोहित हो जाते हैं और हम

3

पदार्थों का देवत्व और हमारी नासमझी

1 मार्च 2023
0
0
0

मनुष्य देह ही जागने का एकमात्र माध्यम है । क्योंकि जीवन में सहेजने की शक्ति है इसलिए जहां जहां भी पदार्थ सहेजे जाएंगे वहां जीवन होगा । जो जीवन जितना ज्यादा पदार्थ को सहेजेगा वह जीवन उतना गहरी तंद्रा म

4

चित्त की पांच अवस्थाएं

1 मार्च 2023
0
0
0

हमारे स्वयंम चित्त के रुपमे होने की निम्न अवस्थाएं है। १) पहली हम में चित्त स्पष्ट न होने कारण विचारो का कुतर्क जाल पैदा होने की स्थित हैं ।इसमें हम ही चित्त के रूपमे गोला कर घूम रहे है । शरीर की मृत

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए