हमारा तिरंगा प्यारा बचपन में जो बात नानी ने सिखाई तिरंगे की कहानी विस्तार से बताई रंग केसरिया प्रतीक वीरता और शौर्य का रंग सफेद बताता है शांति और सद्भाव का रंग हरा बताता है हरियाली और समृद्धि का चक्र बताता है एकता ,अंखंडता , सद्भाव का आसमान पर लहराए तिरंगा प्यारा कितना सुंदरतम लगता है ये नजारा हर भारतवासी का गौरव और सम्मान है । इस बार का आजादी का महोत्सव कुछ खास है हर घर तिरंगा फहराये , अमृत महोत्सव पास है । अपने घर , दफ्तर , प्रतिष्ठान में भी तिरंगा फहराना है हमारी एकता , अखंडता , समृद्धि , अहिंसा , विकास को विश्व को दिखाना है । स्वतंत्रता सेनानियो को याद करे , उनकी वीरता के किस्से दुनिया को बताना है । नभ , जल , थल पर तिरंगा हमारा जय हिंद , वंदे मातरम् के उद्घोष से गूंजे जग सारा । पवन कुमार शर्मा कवि कौटिल्य राजस्थान
13 फ़ॉलोअर्स
24 किताबें