shabd-logo

हिंदी प्रौद्योगिकी (ऑनलाइन कंप्यूटर शिक्षा)

27 फरवरी 2015

1005 बार देखा गया 1005
यह दौर प्रतिस्पर्धा का है। इस दौर में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। कंप्यूटर का ज्ञान एक बड़ा आर्थिक स्वावलंबन का माध्यम भी है। हिंदी समर्थक एवं हिंदी प्रेमी मित्रों को हमें यह बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि हिंदी सेवा भाव से “हिंदी प्रौद्योगिकी” वेबसाईट का विमोचन किया गया। इसका लिंक (यूआरएल) www.HindiPro.com है। इस वेबसाइट पर सरल हिंदी में "कंप्यूटर, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेट संचालन, तथा "सूचना प्रौद्योगिकी" से जुड़े अन्य महत्वपूँर्ण विषयों को पढ़ कर सीखने तथा वीडियो ट्युटोरियल देखकर सीखने की सुविधा मुफ्त दी गई है। उद्देश्य:- ‘हिंदी प्रौद्योगिकी’ का उद्देश्य हिंदी माध्यम के द्वारा अधिक से अधिक प्रौद्योगिकी ज्ञान वितरित कर अपनी मातृ भाषा हिंदी और हिंदी माध्यम से कंप्यूटर, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेट संचालन, तथा सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े अन्य महत्वपूंर्ण विषयों को सीखने वाले मित्रों की सेवा करना है। ​ www.HindiPro.com आपकी अपनी वेबसाइट है। सीखने और सिखाने के इस निःशुल्क प्रौद्योगिकी ज्ञान अभियान में आप स्वयं भी इस वेबसाइट से जुड़ें और अपने परिवार, सगे-सम्बन्धी तथा इष्ट मित्रों को भी जोड़ें । ​सादर धन्यवाद सुनील गुप्ता “हिंदी प्रौद्योगिकी”
डॉ. शिखा कौशिक

डॉ. शिखा कौशिक

सार्थक प्रयास .बधाई

27 फरवरी 2015

किताब पढ़िए