तेरे बिना मेरा कोई वजूद नहीं है, दूनिया में तेरे जैसा सुरुर नहीं है. कण कण में भगवान तुझ से है ,सच कहता हूँ तुझे गरूर नहीं है .तेरा ही जलवा है यार हर तरफ, चढ़ कर उतरे ,वो फ़ितूर नहीं है.तेरा साथ जैसे पतझड़ में बहार,पाये जो वो जन्नत से दूर नहीं है. ए प्यार,तुझ से जिंदगी हसीन है, हूबहू कोई भी और हजूर