आतंकवाद के कई ऐसे संघटन है जो की इजरायल देश को घेरे हुये है जिनमे से आईऐसऐस ,हिजबुल मुजाहिदीन ,लश्कर इत्यादि ऐसे आतंकवादी संघटन है जो की इजरायल देश पर पर चौबीस घंटे हमला करने की फिराक में रहते है इजरायल एक यहूदी देश है और तकनिकी में काफी उत्तम देश भी है हमास की तरफ से इजरायल देश पर किया गया ये कायरतापूर्ण हमला काफी निंदनीय है और इसका जवाब इजरायल इस हमास को ऐसा देगा की वहां सब कुछ ही समाप्त हो जायेगा वो इसलिये की इजरायल अस्त्र शस्त्रों में काफी उत्तम है और विश्व की सबसे खतरनाक मोसाद कमांडो यूनिट इजरायल के पास ही है जो अब अपना करिश्मा दिखायगी और ये हमास जैसे आतंकवाद देश जिन्होने इजरायल पर कायरतापूर्ण और इतना निंदनीय हमला किया है इनको इजरायल ऐसा जवाब देगा की इस आतंकवाद हमास की धरती पर आतंकवादी पनपने ही बंद हो जायेंगे |