shabd-logo

प्यार , दोस्ती या वासना : मैडी ( पार्ट 1 )

13 सितम्बर 2021

81 बार देखा गया 81

ये एक बिल्कुल सच्ची कहानी है । मेरे आफिस में काम करने वाले एक लड़के और हमारी कंपनी के एक कस्टमर की रिसेप्शनिष्ट की । इसी लिए किरदारों के नाम बदल दिए है ।

ये कहानी मेड्डी यानी मनोज वर्मा की है । सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था । वैसे तो वो हिसार का रहने वाला था पर गुड़गांव में नौकरी थी तो गुड़गांव में ही किराए पर रहता था ।
हमेशा हँसी मजाक करने वाला और मस्त रहने वाला और आस पास का माहौल पल में बदल देने वाला मेड्डी सच में पागल ही था ।

5 फुट 2 इंच हाइट , रंग गेहूवा , ऊपर से लेकर नीचे तक मोटा और थुलथुला शरीर, आंखों पर नज़र का चश्मा , बाल माथे से थोड़े उड़े हुए लेकिन चेहरे पर हमेशा स्माइल और भरपूर आत्मविश्वाश ।  कंपनी के बाहर चाय की दुकान पर मैं अपनी स्पेशल चाय ( यानी चाय पत्ती तेज, मीठा बिल्कुल कम और दूध और अदरक ज्यादा ) पीने जाता था , हालांकि आफिस में चाय आती थी लेकिन मेरी चाय सच में अलग होती थी । 

कई बार दूसरे लोग भी जब अच्छी चाय पीना चाहते थे तो यही कहते थे  " कौशिक जी वाली चाय  बना दे भाई  "

मेड्डी भी दुकान पर जाता था पर सिगरेट पीने के लिए ।  वो सबके साथ हँसी मजाक करता था चाहे ड्राइवर हो, गार्ड हो, चपरासी हो या बड़ा अफसर ।  कंपनी में उसकी हँसी की आवाज गूंजती रहती थी । 

एक दिन मैं चाय पीने गया तो पहले से ही सिगरेट पी रहा था । मैं जैसे ही वहाँ पहुंचा उसने सिगरेट फैंक दी।  और मुझे दिखाने के लिए चाय वाले को चाय के लिए कहने लगा ।

मैंने सिगरेट उठाई और उसे दे दी और कहा " भाई वर्मा  जी !  इज्जत दिल से होनी चाहिए , कोई बात नही आप पीजिए पर हो सके तो इसे छोड़ दो आपकी सेहत भी अच्छी बनेगी । "

मेड्डी शर्मिंदा होकर शरमाते हुए बोला " वो सर जी सभी आपकी इज्जत करते है , आपके बारे में बहुत कुछ सुना है बस इसी वजह से आपके सामने हिम्मत नही हुई । आगे से नही पिऊंगा । " 

और मेड्डी ने सिगरेट फैंक दी । 

जारी रहेगी आगे की कहानी अगले पार्ट में .....

क्रमशः


Sanjay Kaushik की अन्य किताबें

4
रचनाएँ
प्यार, दोस्ती या वासना
0.0
इस बुक में कुछ ऐसी कहानियों को शामिल किया गया है जो कल्पना और सच्ची घटना दोनो से ओतप्रोत है ।

किताब पढ़िए