जो इनसान होते हैं जीवट वाले
जो ठान लिया करने वाले
निज पथ से न डिगने वाले
उनसे पूछो जिजीविषा है क्या ?
जिज्ञासा किसको कहते हैं ?
वे कल्पना करने वाले ।
जो इनसान होते हैं जीवट वाले ।
जिदंगी जो उनको देती है
दोनों हाथों से लेने वाले
स्वागत करते हैं हर क्षण का
वे इनसान होते हैं जीवट वाले ।
योजना उनकी रखी रह जाती,
सपने बिखर-बिखर जाते ।
नित नव स्वप्न देखने वाले ।
वे इनसान होते हैं जीवट वाले ॥
- आशा क्षमा