shabd-logo

जातियां और आज का भारत

7 नवम्बर 2018

118 बार देखा गया 118

आज के भारत में जातियां अस्तित्वहीन हो चुकी है। परन्तु राजनीति बांटने और वोट बैंक बनाने के लिये आज भी इसका भरपूर प्रचार कर रही हैं। इसे रोका जाना चाहिये। भारत सरकार को अब सरकारी फार्मों आदी से जाति का कॉलम हटा देना चाहिये। इसके स्थान पर केवल वर्ग जैसे - सामान्य , पिछड़ा, अनुसूचित आदी लिखा जाना चाहिये।

जो भाई बहन आरक्षण का लाभ नहीं लेना चाहते वह सामान्य वर्ग लिखें। जो भाई बहन अनुसूचित वर्ग का प्रमाणपत्र रखते है उन्हें इच्छाअनुसार अनुसूचित वर्ग का प्रमाणपत्र लौटाकर पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र प्राप्त करने की अनुमति भी होनी चाहिये।

लोकेश की अन्य किताबें

किताब पढ़िए