एक जीने की वजह हो तुम
मेरा एक सपना हो तुम
केहेने को तो मेरे हो भाई
पर मेरी हर मुस्कान की वजह हो तुम
तुम प्रेरणा हो मेरी तुझसे ही जाना
रिश्ते निभाना क्या होता है अपनो को
प्यार देना क्या होता है मुझसे तुम दूर हो
फिर भी लगता है तुम पास हो
यही तो हमारे रिश्ते की पेहेचान है
एक दोस्त की तरह समझाते हो
भटक गयी राह तो दिखाते हो
कैसा ये नाता है हमारा एकदम जहा से न्यारा
एक बात है दिल मै तुझं से केहेना चाहती हु
तुम से जुडा नाता दिल निभाना चाहती हु
हमेशा रेहेना ऐसे ही खुशीया बनकर
अपने दिल की ये दोर ऐसे ही बांधकर
रखना चाहती हु अपने भाई का साथ
निभाना चाहती हु एक अनमोल रक्षाबंधन
बांधना चाहती हु