नशा जिंदगी का यु छाने लगा है
जैसे अब सब कुछ आसान लगने लगा है
मुश्कीले हो गयी है अब दूर
नया रास्ता भी मिलने लगा है
एक उम्मीद सी दिल मै जगने लगी है
एक सपना जैसे आंखो मै पलने लगा है
पेहेचान बनने लगी है अब जीवन भी खुशीसे झुमने लगा है
ख्वायीशो को नये पंख लगने लगे है
सपने पुरे होने लगे है
मै जानती हु मै अलग हु बस अब उसे सबको दिखाना है
मेरी पेहेचान अब लोगोंको दिखानी है
अब सारे सपने पुरे करने है
एक नया रास्ता खोजना है
जिंदगी का नशा चखना है