shabd-logo

एक खूनी औरत

17 फरवरी 2022

22 बार देखा गया 22
एक बार एक लकड़हारा जंगलों से लकड़ियां काटकर अपने घर की तरफ जा रहा होता है तभी उसको पीछे से कोई बुलाता है और वो पीछे मुड़कर देखता है तो वो कोई लड़की होती है और तुरंत लकड़हार उस लड़की  केहता है कि क्या है तभी वो लड़की लकड़हार को कहती है कि में पास के गांव से यहां पर अपनी सहेली कि शादी में आए थी लेकिन फिर वापस अपने गांव जाते वक़्त मैं बस से नीचे लघुशंका करने कहा लिए उतरी तो अचानक बस मुझे छोड़कर चली गई और फिर में यहां पर अकेली रेह गई अब मैं वापस अपने गांव में कैसे जाऊ श्याम भी होने वाली है अब में कहा जाऊ तभी लकड़हारे ने उस लड़की पर दया खाते हुए उस लड़की को कहा ठीक है कोई बात नहीं तुम मेरे साथ मेरे घर चलो और आज श्याम तुम वही पर रुक जाओ और सुभा होते ही में तुम्हे अपनी गाड़ी से तुम्हे अपने घर तक छोड़ दूंगा ठीक है फिर वो लड़की उस लकड़हारे की बात मानते हुए उसके साथ उसके घर पर चली जाती है तभी थोड़ी देर बाद वो लकड़हारा उस लड़की को अपने साथ लेकर अपने घर तक पोहुच जाता है उसके घर पर उसकी बीवी और उसका बच्चा होता है तभी लकड़हार की पत्नी लकड़हार को देखकर उससे कहती है कि आप आ गए तभी लकड़हार अपनी बीवी को कहता है कि में आं गया ये लो घर की रसोई बनाने के लिए ये लकड़ियां तभी लकड़हार की बीवी लकड़हार को पूछती है कि ये लड़की कोन है तभी लकड़हार अपनी बीवी को कहता है कि ये लड़की मुझे जंगल के रास्ते  पर मिली थी बिचारी यहां पर अपनी एक सहेली की शादी 

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए