shabd-logo

कभी उसके मोहल्ले से

23 अगस्त 2022

17 बार देखा गया 17
कभी हर शाम उसके मोहल्ले से ,
गुजरना होता था,
घर के पास उसके कुछ पल, 
ठहरना होता था.

जब घड़ी सांझ को ,
छह बजाया करती थी, 
धीरे से वो छिपते छिपाते, 
छतपर आया करती थी.
बडे प्यार मुझको दिल का, 
हाल पुछा करती थी, 
"कैसे हो" हर बार यही, 
सवाल पुछा करती थी, 
"मैं बिल्कुल ठिक हूँ" ये जवाब मेरा होता था, 
मैं भी उसको  हाल उसके दिल का पुछा करता था.
प्यार भरी गपशप का फिर सिलसिला शुरू हो जाता था, 
लेकिन उतने में ही अचानक , 
कोई बीच में आता था, 
 दो पल चुप हो जाता था मै, 
और वो भी चुप हो जाती थी, 
फिर आगे की बातें सारी, 
इशारो में ही होती थी.
उसका आखों से बातें करना, 
मुझको अच्छा लगता था, 
दिन डुबता था अंधेरे में, 
मैं उसकी आँखों में डुबता था, 
तभी अचानक घरसे उसके, 
आवाज उसको आतीं थी, 
नाम लेकर उसका, 
उसकि दीदी उसे बुलाती थी, 
रह जाती थी बातें अधुरी,
 वो मुझसे विदा ले लेती थी, 
जाते जाते छत से नीचे, 
एक उडन चुंबन दे जाती थी, 
मै भी खुश हो जाता फिर, 
अपने घर को निकलता था, 
सोच सोच बारे में उसके, 
अपने धुन मे चलता था, 
अब काहे की भूख मुझे, 
अब काहे की प्यास, 
आजू बाजू होता रहता, 
बस उसका आभास, 
हो जाती रात फिर, 
जग सारा सो जाता था, 
लेटेे लेटेे बिस्तर पे, 
उसकी यादों में खोता था, 
कल फिर उससे मिलने की, 
प्यास मन में जग जाती थी, 
जगते जगते याद में उसके,
आंख मेरी लग जाती थी.


 





4
रचनाएँ
इश्क़ का सफर
0.0
प्यार जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास है,इसी एहसास को, प्यार में घटने वाली घटनाओं को, कुछ सुनहरे पलों को,मेरे जज्बातों को प्रस्तुत पुस्तक में प्यार के रोमांचक सफर को कविताओं के स्वरूप में रेखांकित कर आपके साथ साझा कर रहा हुं. जैसे जैसे आप एक एक अध्याय से आगे बढ़ते जायेंगे वैसे वैसे आप एक रोमांचक काव्य का आनंद ले पायेंगे. उम्मीद है आप मेरी कविताओं से जुड पायेंगे और उन्हें महसूस कर पायेगे. मेरी रचनाओं को आप खूब प्यार देंगे ऐसी आशा करता हूँ.
1

कभी उसके मोहल्ले से

23 अगस्त 2022
2
1
0

कभी हर शाम उसके मोहल्ले से ,गुजरना होता था,घर के पास उसके कुछ पल, ठहरना होता था.जब घड़ी सांझ को ,छह बजाया करती थी, धीरे से वो छिपते छिपाते, छतपर आया करती थी.बडे प्यार मुझको दिल का,&nbsp

2

इश्क़ मैने किया था कभी!

29 अगस्त 2022
1
1
1

उम्र के किसी मोड़ पर, इश्क़ मैंने किया था कभी.प्यार में किसी के सुनहरा, दौर मैने जीया था कभी.ये मेरी कहानी, जरा है पुरानी, जो तुम सुन रहो, तुम्हे है बतानी, बात है उस वक्त

3

खुले आसमां तले

23 सितम्बर 2022
2
0
0

ना ऐसे मुंह मोड लो, ये चुप्पी अब तोड़ दो, मिटा दो सभी फासले, आपस के ये शिकवे गिले, मितवा चलो चलें, खुले आसमां तले.एक दुजे के बाहों में आ जाए हम, एक दूजे में कुछ देर खो जा

4

वो कितनी बदल गई है!

24 दिसम्बर 2022
0
0
0

मेरे दिल में अभी भी है, लेकिन किस्मत से निकल गयी है, कल राह में मिला था उससे, वो कितनी बदल गयी है.उसके हाथों में चुड़ियाँ, और मांग में सिंदूर देखकर, मेरी आँखें फटी की फटी रही,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए