shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

इश्क़ का सफर

पवन अंभोरे


प्यार जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास है,इसी एहसास को, प्यार में घटने वाली घटनाओं को, कुछ सुनहरे पलों को,मेरे जज्बातों को प्रस्तुत पुस्तक में प्यार के रोमांचक सफर को कविताओं के स्वरूप में रेखांकित कर आपके साथ साझा कर रहा हुं. जैसे जैसे आप एक एक अध्याय से आगे बढ़ते जायेंगे वैसे वैसे आप एक रोमांचक काव्य का आनंद ले पायेंगे. उम्मीद है आप मेरी कविताओं से जुड पायेंगे और उन्हें महसूस कर पायेगे. मेरी रचनाओं को आप खूब प्यार देंगे ऐसी आशा करता हूँ.  

ishka ka safar

0.0(0)

पुस्तक के भाग

1

कभी उसके मोहल्ले से

23 अगस्त 2022
2
1
0

कभी हर शाम उसके मोहल्ले से ,गुजरना होता था,घर के पास उसके कुछ पल, ठहरना होता था.जब घड़ी सांझ को ,छह बजाया करती थी, धीरे से वो छिपते छिपाते, छतपर आया करती थी.बडे प्यार मुझको दिल का,&nbsp

2

इश्क़ मैने किया था कभी!

29 अगस्त 2022
1
1
1

उम्र के किसी मोड़ पर, इश्क़ मैंने किया था कभी.प्यार में किसी के सुनहरा, दौर मैने जीया था कभी.ये मेरी कहानी, जरा है पुरानी, जो तुम सुन रहो, तुम्हे है बतानी, बात है उस वक्त

3

खुले आसमां तले

23 सितम्बर 2022
2
0
0

ना ऐसे मुंह मोड लो, ये चुप्पी अब तोड़ दो, मिटा दो सभी फासले, आपस के ये शिकवे गिले, मितवा चलो चलें, खुले आसमां तले.एक दुजे के बाहों में आ जाए हम, एक दूजे में कुछ देर खो जा

4

वो कितनी बदल गई है!

24 दिसम्बर 2022
0
0
0

मेरे दिल में अभी भी है, लेकिन किस्मत से निकल गयी है, कल राह में मिला था उससे, वो कितनी बदल गयी है.उसके हाथों में चुड़ियाँ, और मांग में सिंदूर देखकर, मेरी आँखें फटी की फटी रही,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए